उज्जैन। मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्रियों सहित उज्जैन में रहेंगे. पहली बार मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक उज्जैन में होगी. बैठक से पहले नव निर्मित प्रशासनिक संकुल भवन में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और साथ साथ कई विभागों के सचिव और चीफ सेक्रेटरी भी उज्जैन रहेंगे.
उज्जैन जिला प्रशासन ने दी जानकारी: उज्जैन के कोठी रोड पर स्थित संकुल भवन में कैबिनेट की मीटिंग की तैयारी चल रही है. सभी जरुरी इंतजाम किये जा रहे हैं, जिसमें अधिकारियों की मीटिंग के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था, मीडिया की व्यवस्था और अधिकारियों की सुरक्षा पर भी खास ध्यान रखा जाएगा. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, करीब 12:30 बजे मीटिंग शुरू होगी. मीटिंग के बाद मंत्री और अधिकारी महाकाल दर्शन और महाकाल विस्तारीकरण के कार्यों को देखने जा सकते हैं.
महाकाल की नगरी में वीआईपी जमावड़ा: उज्जैन के कोठी पैलेस के पास नए प्रशासनिक संकुल भवन में सुबह से वीआईपी का जमावड़ा शुरू हो जाएगा. कैबिनेट की मीटिंग में क्या क्या अजेंडा रहेंगे, ये अब तक पता नहीं चल पाया है. कैबिनेट की बैठक में संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियों से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और अंत में संभवतः खुद सीएम अपने मंत्रियों को महाकाल पथ दिखाने और तैयारियों का जायजा लेने कॉरिडोर ले जा जा सकते है.