उज्जैन। आगर रोड के घट्टिया में जीरो प्वाइंट के पास एक मारुति वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल, बीते रात 2 बजे उज्जैन आगर रोड के घट्टिया में जीरो प्वाइंट के पास उन्हेल से शादी समारोह से घटिया लौट रहे एक मारुति वैन को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति वैन चकनाचूर हो गई. इस घटना के बाद जेसीबी और ग्रामीण व पुलिस की मदद से मारुति वैन के चद्दर काट कर घायलों व मृतकों को निकाला गया. और तत्काल जिला चिकित्सालय उज्जैन भेजा गया.
इस हादसेमें घट्टिया निवासी सुरेश वर्मा के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में 3 महिला एक पुरुष और एक 5 महीने की बच्ची शामिल है. पुलिस ने बताया कि वैन सुरेश वर्मा ही चला रहे थे. फिलहाल जिला चिकित्सालय में मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और घायलों का इलाज जारी है.
बता दें सुरेश वर्मा का परिवार संबल योजना के अंतर्गत आता है, इसलिए इस योजना के तहत मृतकों को चार लाख और घायलों को दो लाख की सहायता राशि शासन की ओर से दी जाएगी. वहीं जिला पंचायत की ओर से अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 5-5 हजार रुपए की राशि दी गई है.