ETV Bharat / city

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर तिरंगे का अपमान, फटा हुआ झंडा कई दिनों से लहरा रहा, यात्रियों ने गुस्सा दिखाया तो अधिकारियों को आया होश - उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फटा झंडा

उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर लगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पिछले कई दिनों से फटा हुआ है. जिसको देखकर यात्रियों में रोष है. इस मामले में अधिकारियों ने उसे ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. तिरंगे के अपमान पर जब यात्रियों मे हंगामा किया तो आनन फानन में इस बदलने के लिए कार्रवाई शुरु की गई. यह भी कहा जा रहा है कि दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. (Ujjain railway station torn flag)

Ujjain railway station torn flag
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फटा झंडा
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:03 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी के बीचो-बीच स्थित रेलवे स्टेशन के शीर्ष पर लगा राष्ट्रीय ध्वज विगत कई दिनों से फटा हुआ है. स्टेशन पर करीब 3 साल पहले लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे की हालत देख कर किसी भी देशवासी को रोष आ जाये. लेकिन रेल विभाग इसे अनदेखा कर रहा है. फटे तिरंगे को देखकर भी स्टेशन प्रबंधन ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. झंडे के फटने की वजह से एक तरफ से लटक कर उलटा हो गया है. तिरंगा दिन भर से उलटा होकर हवा में झूलता रहा, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. लोगों ने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे तिरंगे का अपमान है. (Tricolor insulted at Ujjain railway station)

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फटा झंडा

यात्रियों में गुस्सा: रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री झंडे को देखकर नाराज दिखाई दिए. मंगलवार को जयपुर और अन्य जगहों से बाबा महाकाल के दर्शन करने बाबा की नगरी में पहुंचें श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने इसका संज्ञान लिया. साथ ही मीडिया के माध्यम से स्टेशन प्रबंधन को जागरूक करने का प्रयास किया और कहा कि अगर जल्ह कार्रवाई नहीं हुई तो पीएमओ को भी इसकी सूचना देंगे कि किस तरह रेल विभाग लापरवाह बना हुआ है.

ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जो देश का गौरव है, उसकी किसी को सुध नहीं. स्टेशन उतरने पर देश के प्रति जो सम्मान कि अनुभूति करवाता है उसकी तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. -मुकेश कुमार, श्रद्धालु

जनता की स्टेशन प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: करीब तीन साल पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. तिरंगे पर रोशनी के लिए लैंप भी लगाए गए थे. झंडे की अनदेखी के चलते आज इसकी हालत खराब होने के बाद भी किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. तिरंगा एक तरफ से फट चुका है बावजूद इसके किसी को परवाह नहीं. स्थानीय लोगों ने भी कहा हम कई दिनों से देख रहे हैं, जिसके बाद हमने स्टेशन प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा इसे आज ही हम इंदौर से टीम बुलवाकर सही करवाएंगे. वहीं लोगों ने स्टेशन प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

छतरपुर कांग्रेस कार्यालय पर लहरा रहा पार्टी का फटा झंडा, उपचुनाव में व्यस्त सभी कार्यकर्ता

तिरंगा उतारने इंदौर से आएगी टीम: उज्जैन स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की इसके लिए इंदौर में आला अधिकारियों को बता दिया है. ये 100 फीट लंबा है इसलिए बिना मशीन के इसे उतार नहीं सकते. इंदौर से टीम आने के बाद उतारा जाएगा. रेल PRO खेम चंद मीणा ने कहा की मुझे जानकारी नहीं थी, अब जब जानकारी हुई है तो मैं दिखवाता हूं. (Ujjain railway station torn flag)

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी के बीचो-बीच स्थित रेलवे स्टेशन के शीर्ष पर लगा राष्ट्रीय ध्वज विगत कई दिनों से फटा हुआ है. स्टेशन पर करीब 3 साल पहले लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे की हालत देख कर किसी भी देशवासी को रोष आ जाये. लेकिन रेल विभाग इसे अनदेखा कर रहा है. फटे तिरंगे को देखकर भी स्टेशन प्रबंधन ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. झंडे के फटने की वजह से एक तरफ से लटक कर उलटा हो गया है. तिरंगा दिन भर से उलटा होकर हवा में झूलता रहा, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. लोगों ने आरोप लगाया कि यह सीधे-सीधे तिरंगे का अपमान है. (Tricolor insulted at Ujjain railway station)

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फटा झंडा

यात्रियों में गुस्सा: रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री झंडे को देखकर नाराज दिखाई दिए. मंगलवार को जयपुर और अन्य जगहों से बाबा महाकाल के दर्शन करने बाबा की नगरी में पहुंचें श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने इसका संज्ञान लिया. साथ ही मीडिया के माध्यम से स्टेशन प्रबंधन को जागरूक करने का प्रयास किया और कहा कि अगर जल्ह कार्रवाई नहीं हुई तो पीएमओ को भी इसकी सूचना देंगे कि किस तरह रेल विभाग लापरवाह बना हुआ है.

ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जो देश का गौरव है, उसकी किसी को सुध नहीं. स्टेशन उतरने पर देश के प्रति जो सम्मान कि अनुभूति करवाता है उसकी तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. -मुकेश कुमार, श्रद्धालु

जनता की स्टेशन प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: करीब तीन साल पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया था. तिरंगे पर रोशनी के लिए लैंप भी लगाए गए थे. झंडे की अनदेखी के चलते आज इसकी हालत खराब होने के बाद भी किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली. तिरंगा एक तरफ से फट चुका है बावजूद इसके किसी को परवाह नहीं. स्थानीय लोगों ने भी कहा हम कई दिनों से देख रहे हैं, जिसके बाद हमने स्टेशन प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा इसे आज ही हम इंदौर से टीम बुलवाकर सही करवाएंगे. वहीं लोगों ने स्टेशन प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

छतरपुर कांग्रेस कार्यालय पर लहरा रहा पार्टी का फटा झंडा, उपचुनाव में व्यस्त सभी कार्यकर्ता

तिरंगा उतारने इंदौर से आएगी टीम: उज्जैन स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की इसके लिए इंदौर में आला अधिकारियों को बता दिया है. ये 100 फीट लंबा है इसलिए बिना मशीन के इसे उतार नहीं सकते. इंदौर से टीम आने के बाद उतारा जाएगा. रेल PRO खेम चंद मीणा ने कहा की मुझे जानकारी नहीं थी, अब जब जानकारी हुई है तो मैं दिखवाता हूं. (Ujjain railway station torn flag)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.