उज्जैन। देशभर में नवरात्रि पर्व की शुरुआत 15 दिन बाद होगी. इसके लिए अभी से गरबा पंडालों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंत्री उषा ठाकुर ने गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को लेकर और लव जिहाद को लेकर एक बयान दिया था. अब उज्जैन में भी आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद सरस्वती ने सभी गरबा पंडालों में लड़कों को आधार चेक कर एंट्री देने और अपनी खुद की सेना के 10 से 20 कार्यकर्ताओं को सभी पंडालों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. उज्जैन में अखंड हिंदू सेना के 7000 कार्यकर्ता गरबा पंडालों में निगरानी करेंगे. (Statement on Garba Pandals)
गरबा पंडाल बनते हैं लवजिहाद का माध्यम: नवरात्र में श्रद्धालु 9 दिन तक माता की आराधना और उपवास करते हैं. साथ ही कई बड़े पंडालों में गरबो का आयोजन भी किया जाता है. लेकिन इससे पहले गरबा पंडालों में लड़कों की एंट्री को लेकर गुरुवार को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का एक बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि, गरबा पंडाल लव जेहाद का माध्यम बनते रहे हैं. लिहाजा अब जरुरी है कि, इन पंडालों में आइडेंटिटी कार्ड के जरिए ही नौजवान युवक-युवतियों को एंट्री दी जाए. इसी पर संत अतुलेश आनंद महाराज की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, सभी गरबा पंडालों में सिंह वाहिनी की लड़कियां लड़कों को तिलक लगाएंगी और उसके बाद ही लड़को को प्रवेश दिया जाएगा. (Non Hindus cannot enter Garba pandals)
तिलक लगाकर होगा पंडालों में प्रवेश: अखंड हिन्दू सेना के कार्यकर्ता प्रत्येक पंडालों में इस बात का ध्यान रखेंगे कि, लव जिहाद करने वाले लड़के गरबा पंडालों में प्रवेश ना करें. संत ने आरोप लगाया कि, शक्ति की आराधना का केंद्र नवरात्रि के पांडालों में बच्चियां देवी की आराधना करने आती है और उन्हीं पंडालों में लव जिहादी तत्व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने पहुंच जाते हैं. उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं, इस बार पंडालों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को तिलक लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. (Statement on Garba Pandals)