उज्जैन। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद केंद्र सरकार ने गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दी, उसके बाद बीजेपी शासित राज्यों में इसे लागू भी कर दिया गया, अब कमलनाथ सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरक्षण के जरिए सवर्णों के साथ-साथ पिछड़ों को भी साधने की कोशिश की है.
पिछले साल संपन्न हुए चुनावों में आरक्षण का मुद्दा छाया रहा, अब लोकसभा चुनाव में भी आरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा बन सकता है. पिछले 27 सालों से आरक्षण का विरोध कर रही सपाक्स ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लुटिया डुबा दी. वहीं, एसएसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गये संसोधन को केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिये पलट दिया था, जिसके विरोध में वोटरों ने चुनाव में बीजेपी का तख्तापलट कर दिया था. फिलहाल लोकसभा चुनाव सामने है, इससे पहले मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिया था. अब कमलनाथ सरकार पिछड़े वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है, जिसमें 27% आरक्षण की बात कही गई है. इसी मुद्दे को लेकर सपाक्स एक बार फिर विरोध के मूड में है.
सपाक्स के नेता हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने जातिगत आरक्षण का विरोध किया था. इस बार भी वही बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर रखा जाए और एक परिवार को एक ही बार लाभ दिया जाए. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की, दोनों ही इस तरह के आरक्षण की बात करके लोगों को गुमराह कर रही हैं. सामान्य वर्ग को आरक्षण देने से बीजेपी को फायदा होगा, पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाने से कांग्रेस को फायदा होगा, लेकिन प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को लॉलीपॉप दिया जा रहा है.