उज्जैन। आसमान से लगातार बरस रही आफत ने आवाम का हाल बेहाल कर रखा है, राज्य के लगभग सभी हिस्सों में जोरदार बारिश से बर्बादी का आलम साफ नजर आ रहा है, गांव से लेकर शहर तक चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, नदियां-नाले सब लबालब हैं. इस बारिश ने प्रशासन के दावों को भी बेनकाब कर दिया है, महाकाल की नगरी में मोक्ष धाम तक जाने का रास्ता भी मयस्सर नहीं है, जिसके चलते किशनपुरा के ग्रामीणों को मोक्ष धाम तक पहुंचने के लिए घुटनों तक कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है.
किशनपुरा के लोग बारिश में पक्की सड़क नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. गांव के एक 17 साल के किशोर की मौत के बाद शव यात्रा कीचड़ भरे रास्ते से निकालना पड़ा. ग्रामीणों का कहना कि हर साल बारिश में ऐसी ही परेशानी होती है. देश के आजाद हुए 70 साल भी ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन आज तक एक सड़क भी मयस्सर नहीं हो सकी है.
किशनपुरा के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर युवक की शव यात्रा का वीडियो वायरल किया है. जिसमें ग्रामीण घुटने तक कीचड़ के बीच होकर शव लेकर श्मशान घाट जा रहे हैं. ग्रामीणों को भरोसा है कि ये वीडियो देखकर शायद प्रशासन की कुम्भकर्णीय नींद खुल जाए और किशनपुरा को भी एक पक्की सड़क मिल जाए.