ETV Bharat / city

शाजापुर ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई जगह, एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेशन - शाजापुर वर्ल्ड रिकॉर्ड

शाजापुर में ब्लड डोनेशन का कीर्तिमान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इसके बाद रक्तदान शिविरों में सहयोग करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. पूरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने का रिकॉर्ड अब शाजापुर के नाम दर्ज हो गया है. (Record Of Donating Maximum Blood in Shajapur)

Record Of Donating Maximum Blood in Shajapur
शाजापुर में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:30 PM IST

उज्जैन। शहीद दिवस के दिन आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप शिविर ने नई पहचान बनाई है. इसमें एक दिन में पूरे विश्व में संस्था ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. संस्था के पदाधिकारियों ने इसकी शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधिवत घोषणा भी की. पूरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने का रिकॉर्ड अब शाजापुर के नाम दर्ज हो गया है. (shajapur world record)

शाजापुर में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड

सर्वाधिक ब्लड डोनेशन में शामिल शाजापुर: स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, नगर पालिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कलेक्टर दिनेश जैन, वर्ल्ड टीम के सदस्य, रक्तदान शिविरों में सहयोग करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. वर्ल्ड टीम से आए प्रतिनिधियों ने मंच से वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की. उन्होंने कहा शाजापुर पूरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने वाले जिले में शामिल हो गया है.
(Shajapur Golden Book of Record)

रक्तदान का बना रिकॉर्ड: 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस पर शाजापुर में महा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कई लोगों का सहयोग रहा. पूरे जिले में 22 स्थानों में 2,887 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बना है. जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इसमें राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. सबके प्रयास से प्रदेश में शाजापुर जिला एक ही दिन में ब्लड डोनेट के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. इस अवसर पर ब्लड डोनेट में सहयोग करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद अतिथियों ने रक्त दानदाता संग्रह पुस्तिका 2022 का विमोचन भी किया. तहसीलदार राजाराम कजरारे ने बताया की.

उज्जैन। शहीद दिवस के दिन आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप शिविर ने नई पहचान बनाई है. इसमें एक दिन में पूरे विश्व में संस्था ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. संस्था के पदाधिकारियों ने इसकी शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधिवत घोषणा भी की. पूरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने का रिकॉर्ड अब शाजापुर के नाम दर्ज हो गया है. (shajapur world record)

शाजापुर में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड

सर्वाधिक ब्लड डोनेशन में शामिल शाजापुर: स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, नगर पालिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, कलेक्टर दिनेश जैन, वर्ल्ड टीम के सदस्य, रक्तदान शिविरों में सहयोग करने वाले व्यक्ति और संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. वर्ल्ड टीम से आए प्रतिनिधियों ने मंच से वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा की. उन्होंने कहा शाजापुर पूरे विश्व में एक दिन में सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने वाले जिले में शामिल हो गया है.
(Shajapur Golden Book of Record)

रक्तदान का बना रिकॉर्ड: 23 मार्च 2022 को शहीद दिवस पर शाजापुर में महा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कई लोगों का सहयोग रहा. पूरे जिले में 22 स्थानों में 2,887 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बना है. जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. इसमें राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. सबके प्रयास से प्रदेश में शाजापुर जिला एक ही दिन में ब्लड डोनेट के मामले में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. इस अवसर पर ब्लड डोनेट में सहयोग करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद अतिथियों ने रक्त दानदाता संग्रह पुस्तिका 2022 का विमोचन भी किया. तहसीलदार राजाराम कजरारे ने बताया की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.