उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल में होंगे. इस दौरान वे नए रंग रूप में बनकर तैयार हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम उज्जैन फतेहाबाद रेल मार्ग का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. वर्चुअली होने वाले इस लोकार्पण से पहले स्टेशन की व्यवस्था देखने के लिए रविवार को रतलाम मंडल के डीआरएम और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अधिकारियों के साथ लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
फतेहाबाद-इंदौर मेमू ट्रेन शुरू होगी
सोमवार दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर फतेहाबाद से इंदौर के लिए रवाना करेंगे. इसके लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर व्यवस्था की गयी है. यहां एक बड़ी एलईडी लगाई गई है इसके साथ ही अलग लगे कैमरे और तकनीक के माध्यम से पीएम मोदी यहां से जुड़ेंगे।. आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद उज्जैन-फतेहाबाद के 23 किमी लंबे रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के लिए लोग 7 साल से इंतजार कर रहे थे. रेलवे ने पीएम के कार्यक्रम के लिए तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 245 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई बड़ी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, हालांकि अभी इस रेल मार्ग पर चलने वाली गाडी का समय निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही समय सारणी बनकर आने के बाद ट्रेन रेगुलर चलाई जाएगी.
7 किमी का किराया 30 रुपए
आपको बता दें कि उज्जैन फतेहाबाद रूट पर चलने वाली ट्रेन का किराया निर्धारित कर दिया गया है जो फिलहाल काफी महंगा होगा. दरअसल रेलवे इस ट्रेक पर शुरआत में मेल एक्सप्रेस गाडी चलाएगी जिससे यात्रियों की जेब पर भार पडेगा. उज्जैन से चिंतामन रेलवे स्टेशन मात्र 7 किमी दूर है लेकिन यात्रियों को इसके लिए 30 रुपए का टिकिट लेना होगा जबकि इंदौर तक का किराया 40 रुपए होगा.