ETV Bharat / city

महाकालेश्वर मंदिरःअब अन्नक्षेत्र से संचालित होंगे भस्म आरती के अनुमति काउंटर , श्रद्धालुओं को यहां से मिलेगी परमिशन - महाकालेश्वर मंदिर

विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में हरि फाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार से संचालित हो रहे भस्म आरती का अनुमति काउंटर को स्थानांतरित कर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला (Annakshetra Mahakal Dharamshala) में पहुंचा दिया है. ऐसा करने से श्रद्धालुओं को राहत मिली है.

mahakal bhasma aarti
महाकाल भस्म आरती
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 2:54 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती का अनुमति काउंटर (Permission counter of Bhasma Aarti) शुक्रवार से महाकाल मंदिर के समीप अन्न क्षेत्र से संचालित होगा. अब तक सितम्बर माह से इसे हरि फाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार से संचालित हो रहा था. जहां पर भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी, जिसके चलते मंदिर समिति ने निर्णय लेकर ये सुविधा शुक्रवार से ही शुरू करने की बात कही है. अब दोनों ही काउंटर बंद कर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला (Annakshetra Mahakal Dharamshala) के सामने स्थानांतरित कर दिए हैं.

अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला के सामने हुए स्थानंतरित हुए काउंटर
उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति (Mahakal Temple Managing Committee) ने प्रोटोकाल के तहत बनने वाली महाकाल की भस्मारती अनुमति के लिए हरि फाटक और ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार क्षेत्र में काउंटर लगाकर अनुमति जारी करने की व्यवस्था सितम्बर माह से की थी. जिसके चलते अनुमति लेने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी तरह मंदिर के पंडित पुजारियों के लिए मंदिर के फैसिलिटी सेंटर में मंदिर के अस्पताल के पास ही भस्मारती अनुमति बनाने की व्यवस्था की गई थी. अब दोनों ही काउंटर बंदकर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला के सामने स्थानांतरित कर दिए हैं. अब शुक्रवार से ही यहां काउंटर शुरू कर पंडित पुजारियों और प्रोटोकाल के तहत आने वाले दर्शनार्थियों के लिए भस्म आरती अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

श्रद्धालुओं की दिक्कत को देखते हुए लिया फैसला
महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल ने बताया कि उज्जैन महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहीं प्रोटोकॉल के तहत बनाया गया कार्यालय तक श्रद्धालु पहुंच नहीं पा रहे थे, इसलिए अब दोनों ही काउंटर निःशुल्क अन्न क्षेत्र के समीप खोले जाएंगे. जिससे दर्शनार्थियों को भी सुविधा रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों को परेशानी का समाना नहीं करना पड़े, इसके लिए नयी व्यवस्था जुटाई गयी गई है. इससे पहले मंदिर प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल के बनने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती अनुमति के लिए हरी फाटक और ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार क्षेत्र में काउंटर लगाकर अनुमति जारी करने की व्यवस्था की थी.

अब ऑनलाइन भी मिल सकेंगे शीघ्र दर्शन के टिकट
उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत 100 एवं 250 रुपये के शीघ्र दर्शन के जो टिकट ऑफलाइन मिलते थे वे काउंटर से ऑनलाइन मिलेंगे. इन्हें श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन ई-टिकट के रूप में भी ले सकेंगे. मंदिर के पंडे पूजारी गण ने नई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की और धन्यवाद ज्ञापित किया.

Video: बाबा महाकाल के दर पर मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के विकास के लिए लिया आशीर्वाद

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर में वर्तमान व्यवस्था के अध्ययन व सुरक्षा तथा सभी की मांग के संदर्भ में भस्म आरती में अनुमति दी जाने वाले दर्शनार्थीं गण की संख्या समानुपात में 1000 से बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 1500 प्रतिदिन की जा रही है. ज्ञातव्य है कि सभी सुरक्षा नियम व नियामकों का पूर्ण पालन ( वैक्सीनशन/मास्क/दूरी) आदि सुनिश्चित किया जाएगे.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती का अनुमति काउंटर (Permission counter of Bhasma Aarti) शुक्रवार से महाकाल मंदिर के समीप अन्न क्षेत्र से संचालित होगा. अब तक सितम्बर माह से इसे हरि फाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार से संचालित हो रहा था. जहां पर भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी, जिसके चलते मंदिर समिति ने निर्णय लेकर ये सुविधा शुक्रवार से ही शुरू करने की बात कही है. अब दोनों ही काउंटर बंद कर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला (Annakshetra Mahakal Dharamshala) के सामने स्थानांतरित कर दिए हैं.

अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला के सामने हुए स्थानंतरित हुए काउंटर
उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति (Mahakal Temple Managing Committee) ने प्रोटोकाल के तहत बनने वाली महाकाल की भस्मारती अनुमति के लिए हरि फाटक और ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार क्षेत्र में काउंटर लगाकर अनुमति जारी करने की व्यवस्था सितम्बर माह से की थी. जिसके चलते अनुमति लेने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसी तरह मंदिर के पंडित पुजारियों के लिए मंदिर के फैसिलिटी सेंटर में मंदिर के अस्पताल के पास ही भस्मारती अनुमति बनाने की व्यवस्था की गई थी. अब दोनों ही काउंटर बंदकर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र महाकाल धर्मशाला के सामने स्थानांतरित कर दिए हैं. अब शुक्रवार से ही यहां काउंटर शुरू कर पंडित पुजारियों और प्रोटोकाल के तहत आने वाले दर्शनार्थियों के लिए भस्म आरती अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

श्रद्धालुओं की दिक्कत को देखते हुए लिया फैसला
महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जोनवाल ने बताया कि उज्जैन महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहीं प्रोटोकॉल के तहत बनाया गया कार्यालय तक श्रद्धालु पहुंच नहीं पा रहे थे, इसलिए अब दोनों ही काउंटर निःशुल्क अन्न क्षेत्र के समीप खोले जाएंगे. जिससे दर्शनार्थियों को भी सुविधा रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों को परेशानी का समाना नहीं करना पड़े, इसके लिए नयी व्यवस्था जुटाई गयी गई है. इससे पहले मंदिर प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल के बनने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती अनुमति के लिए हरी फाटक और ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार क्षेत्र में काउंटर लगाकर अनुमति जारी करने की व्यवस्था की थी.

अब ऑनलाइन भी मिल सकेंगे शीघ्र दर्शन के टिकट
उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत 100 एवं 250 रुपये के शीघ्र दर्शन के जो टिकट ऑफलाइन मिलते थे वे काउंटर से ऑनलाइन मिलेंगे. इन्हें श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन ई-टिकट के रूप में भी ले सकेंगे. मंदिर के पंडे पूजारी गण ने नई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की और धन्यवाद ज्ञापित किया.

Video: बाबा महाकाल के दर पर मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के विकास के लिए लिया आशीर्वाद

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर में वर्तमान व्यवस्था के अध्ययन व सुरक्षा तथा सभी की मांग के संदर्भ में भस्म आरती में अनुमति दी जाने वाले दर्शनार्थीं गण की संख्या समानुपात में 1000 से बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 1500 प्रतिदिन की जा रही है. ज्ञातव्य है कि सभी सुरक्षा नियम व नियामकों का पूर्ण पालन ( वैक्सीनशन/मास्क/दूरी) आदि सुनिश्चित किया जाएगे.

Last Updated : Nov 12, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.