उज्जैन।मक्सी रोड स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया. (nomination in panchayat election) जब उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें नोड्यूज सर्टिफिकेट (Noduse Certificate) नहीं दिए जा रहे हैं. उम्मीदवारों ने विभाग के जिम्मेदारों को खरी खोटी सुनाई. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि, उनका कोई बिल बकाया नहीं है बावाजूद विभाग नोड्यूज सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरत रहा है.
हंगामे के बाद मिला नोड्यूज: पंचायत से जुड़े 9890 पदों के लिए शुक्रवार तक 1112 नामांकन दाख़िल हुए, जबकि, 6 जून को नामांकन और 10 तारीख को नाम वापसी का अंतिम दिन है. (Election Nomination in Last date) यही वजह है कि कई उम्मीदवार बैंक, बिजली व अन्य विभागों में नोड्यूज के लिए पहुंचे रहे हैं. ऐसे में बिजली विभाग के मक्सी कार्यालय में उम्मीदवारों को बिजली विभाग द्वारा नोड्यूज देने में देरी होने से उम्मीदवार आक्रोश में आ कर हंगामा करने लगे. वहीं बिजली विभाग के सहायक यंत्री प्रशांत कुमार की मानें तो सुबह से कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं और हंगामा कर रहे लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं.
उम्मीदवारों का आरोप: सहायक यंत्री के मुताबिक जिसका बिजली का बिल बकाया होता है. उसको लगातार अपडेट किया जाता है. नोड्यूज होने पर सर्टिफिकेट भी दे दिया जाता है. सुबह से कई लोगों को प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं. दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि बिजली बिभाग द्वारा बिल का नोड्यूज ना देकर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा रहा है.