उज्जैन। अब महाकालेश्वर मंदिर समिति में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. समिति के अधीन काम कर रहे अधिकारियों, प्रभारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं सफाई कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए महाकाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने नियमावली, प्रक्रिया, आवेदन का प्रारूप और सम्मान राशि तय करने के लिए समिति का गठन किया है. चयन समिति अंकों के आधार पर पांच कर्मचारियों में से एक श्रेष्ठ मंदिर समिति कर्मचारी, बीवीजी कर्मचारी व थर्ड आई सिक्युरिटी के उत्कृ़ष्ट कर्मचारियों को उच्च अनुशासन, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा, सबसे ज्यादा उपस्थिती, अतिरिक्त गुणवत्तायुक्त काम व सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर शामिल रहेगा.
सम्मान समारोह में चयनित कर्मचारियों के परिवारजनों को आमंत्रित किया जाएगा. मंदिर कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गायन, नाट्य, नृत्य, कविता भी प्रस्तुत की जाएंगी।. इच्छुक कर्मचारी प्रस्तुति के लिए आवेदन अपने प्रभारी के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं. प्रशासक सुजान रावत ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भक्त देश-विदेश से आते हैं. जिनको हम सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश करते हैं. जिनमें सबसे बड़ा योगदान इन कर्मचारियों का रहता है. प्रशासक और मंदिर समिति द्वारा सम्मान समारोह 28 नवम्बर को चिन्तामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. इसमें करीब 50 कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा.