उज्जैन। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई है. इस मामले में हिंदू जागरण मंच ने नागझिरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का पुलिस ने आश्वासन दिया है.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उज्जैन के एक युवक ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है, जिनमें विवादित फोटो के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
नागझिरी थाना सीएसपी का कहना है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत दर्ज कर मामले में की जांच शुरु कर दी है. आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है क्योंकि चुनाव के दौरान इस तरह के मामले आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आते हैं. सोशल मीडिया पर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर पर किए गए पोस्ट से सियासी सरगर्मियां बढ़ती दिख रही हैं.