शाजापुर। जिले में 1 नगर पालिका और तीन नगर परिषद के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. (Shajapur Election Result) इसमें नगर पालिका शुजालपुर, नगर परिषद अकोदिया और पानखेड़ी में भाजपा की नगर सरकार बनना तय माना जा रहा है. पोलायकला नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीट मिली है. इससे स्थिती साफ नजर आ रही है कि निर्दलीय पार्षद तय करेंगे कि किसकी नगर सरकार बनेगी.
शुजालपुर नगर पालिका का परिणाम
वार्ड- 25
भाजपा- 17
कांग्रेस- 4
निर्दलीय- 4
पोलायकला नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 6
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 3
अकोदिया नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 1
MP Mayor Result 2022: मेयर चुनाव में BJP की सबसे बड़ी हार! रीवा, मुरैना कांग्रेस ने छीना तो कटनी में BJP की बागी नेता ने ही हराया
पानखेड़ी (कालापीपल) नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
आपा- 1
जीत का जश्न: शाजापुर जिले में प्रथम चरण की मतगणना में शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी. दोनों चरणों की मतगणना के बाद जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर परिषद में भाजपा की नगर सरकार बनना तय मना जा रहा है. भाजपाई पूरे जिले में जीत का जश्न मना रहे हैं.