ETV Bharat / city

Shajapur Election Result: कहीं बीजेपी तो कांग्रेस ने मारी बाजी, जानें निर्दलीय और आप के प्रत्याशी किस पर पड़े भारी - नगर पालिका शुजालपुर का रिजल्ट

शाजापुर नगरीय निकाय निर्वाचन में जिले में बुधवार को मतगणना हुई. इसमें ज्यादातर जगह भाजपा को बहुमत मिला. (Shajapur Election Result) तो कुछ नगर निकाय में कांग्रेस आगे रही. वहीं निर्दलीय और आप सहित अन्य पार्टियों की जीत ने सबको चौंका दिया है.

Shajapur Election Result
शाजापुर नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 5:05 PM IST

शाजापुर। जिले में 1 नगर पालिका और तीन नगर परिषद के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. (Shajapur Election Result) इसमें नगर पालिका शुजालपुर, नगर परिषद अकोदिया और पानखेड़ी में भाजपा की नगर सरकार बनना तय माना जा रहा है. पोलायकला नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीट मिली है. इससे स्थिती साफ नजर आ रही है कि निर्दलीय पार्षद तय करेंगे कि किसकी नगर सरकार बनेगी.

शुजालपुर नगर पालिका का परिणाम
वार्ड- 25
भाजपा- 17
कांग्रेस- 4
निर्दलीय- 4

पोलायकला नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 6
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 3

अकोदिया नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 1
MP Mayor Result 2022: मेयर चुनाव में BJP की सबसे बड़ी हार! रीवा, मुरैना कांग्रेस ने छीना तो कटनी में BJP की बागी नेता ने ही हराया

पानखेड़ी (कालापीपल) नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
आपा- 1

जीत का जश्न: शाजापुर जिले में प्रथम चरण की मतगणना में शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी. दोनों चरणों की मतगणना के बाद जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर परिषद में भाजपा की नगर सरकार बनना तय मना जा रहा है. भाजपाई पूरे जिले में जीत का जश्न मना रहे हैं.

शाजापुर। जिले में 1 नगर पालिका और तीन नगर परिषद के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. (Shajapur Election Result) इसमें नगर पालिका शुजालपुर, नगर परिषद अकोदिया और पानखेड़ी में भाजपा की नगर सरकार बनना तय माना जा रहा है. पोलायकला नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीट मिली है. इससे स्थिती साफ नजर आ रही है कि निर्दलीय पार्षद तय करेंगे कि किसकी नगर सरकार बनेगी.

शुजालपुर नगर पालिका का परिणाम
वार्ड- 25
भाजपा- 17
कांग्रेस- 4
निर्दलीय- 4

पोलायकला नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 6
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 3

अकोदिया नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 1
MP Mayor Result 2022: मेयर चुनाव में BJP की सबसे बड़ी हार! रीवा, मुरैना कांग्रेस ने छीना तो कटनी में BJP की बागी नेता ने ही हराया

पानखेड़ी (कालापीपल) नगर परिषद का परिणाम
वार्ड- 15
भाजपा- 8
कांग्रेस- 6
आपा- 1

जीत का जश्न: शाजापुर जिले में प्रथम चरण की मतगणना में शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी. दोनों चरणों की मतगणना के बाद जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर परिषद में भाजपा की नगर सरकार बनना तय मना जा रहा है. भाजपाई पूरे जिले में जीत का जश्न मना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.