Mp news ujjain उज्जैन: नगर निगम सदन में 54पार्षदों, महापौर, सभापति, उपायुक्त व निगम आयुक्त के बीच हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान निगम सभापति का एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. सभापति ने निगम के तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि हमें तय मानक से ज्यादा मात्रा वाले प्लास्टिक यूज यानी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन करना होगा. सबसे पहले उसे नगर निगम में लागू किया जाए. हम प्रण ले कि आज और अभी से प्लास्टिक बंद बोतल परिसर में या कोई भी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी दफ्तर में घर में उपयोग नहीं करेगा, जो पानी शहर के नागरिक पीते है वहिं हम भी पिएंगे, साथ ही सभी प्रतिबंधित प्रोडक्ट्स के उपयोग से दूर रहे एक बोर्ड परिसर में लगाएं जिसमे प्रतिबंधित प्रोडक्ट विस्तार से लिखे हो, निगम सभापति के इस आदेश में बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है, अब इसका असर कितना होता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। (Mp news plastic bottle Ban)
Mp News ujjain एक जुलाई से देश भर में प्लास्टिक पर बैनः दरअसल हाल ही में एक जुलाई से देश भर में लागू हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 प्रोडक्ट पर बैन के बाद प्रदेश के नगरीय विकास विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश में कही भी सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा. सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए गए थे. चाहे शादी समारोह हो बर्थडे पार्टी, राजनैतिक आयोजन व अन्य किसी प्रकार का आयोजन हो सब जगह प्रतिबंध का सख्ती से पालन के आदेश जारी हुए थे बावजूद इसका पालन बहुत कम लोग रहे थे. जब यह लापरवाही उज्जैन निगम में होते हुए सभापति कलावती यादव ने देखी तो वे नाराज हो गई और उन्होंने बड़ी सख्ती के साथ अपनी राय को सबके सम्मुख रखा. ujjain Bottle Ban sabhasad officer worker in sadan
यह भी जानेः सिंगल यूज प्लास्टिक का अर्थ प्लास्टिक से बने उस उत्पाद से है जो एक ही बार उपयोग में लाया जाता है। उसके बाद इसे फेंक दिया जाता है। वस्तुओं की पैकेजिंग से लेकर बोतलों, फेस मास्क, पॉलिथीन बैग, क्लिंग फिल्म, कॉफी कप, फूड पैकेजिंग और कचरा बैग आदि इसी तरह की प्लास्टिक से बानाए जाते हैं. (water Bottle stricly Ban warn kalawati yadav)