उज्जैन। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज यानी 24 मार्च से दो दिवसीय उज्जैन दौरे पर रहेंगे. वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गुरूवार को वह 3.30 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे. इसके बाद 3.40 बजे उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर अवन्तिका यूनिवर्सिटी जाएंगे, वहां के पहले दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए दोबारा सर्किट हाऊस पहुंचेंगे. राज्यपाल महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) के दर्शन करने भी जा सकते हैं.
ये हैं 25 मार्च के कार्यक्रम: राज्यपाल 25 मार्च को 11 बजे विक्रम कीर्ति मन्दिर पहुंचेंगे, जिसके बाद महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वेदिक विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे. दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के बाद राज्यपाल शाम 7 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेंगे और यहां पर 9 दिवसीय विक्रमोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाऊस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और 26 मार्च को सुबह उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
(Governor Mangubhai Patel visit to Ujjain)