उज्जैन। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अब एक और नई राजनीतिक पार्टी पूरी तैयारियों के बीच जनता के बीच पहुंचने की तैयारी में हैं. पार्टी के पदाधिकारियों ने अभी अपना नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें वीआरएस ले चुके एक IAS अपनी टीम के साथ शामिल हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियो ने बताया कि हम जल्द एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने वाले हैं. हमारी पार्टी एक ऐसी पार्टी होगी जो जनता का आशीर्वाद जीतने पर जनता को नागरिक होने का अधिकार दिलवाएगी जनता को प्रजा के रूप में नहीं रहने देगी. वीआरएस ले चुके इन अधिकारियों ने बताया कि हमने एक सर्वे कराया है. जिसमें अब जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है. हम 4 साल के डेटा को एकत्रित कर आपके सामने आए हैं और जल्द ही पार्टी के नाम के साथ आपके बीच होंगे.
जानिए कौन हैं ये वीआरएस ले चुके IAS: IAS वरद मूर्ति मिश्रा है जो VRS ले चुके हैं. उनका कहना है कि वे जल्द ही मध्यप्रदेश में राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि वे ऐसा समाज चाहते है जहां सभी के सपने पूरे हो समरसता हो, सभी को सर्वश्रेष्ठ अवसर मिले. उनका मानना है कि उनके साथ बहुत ही सशक्त व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम है. वे ये भी मानते है कि आज के दौर में 85 से 90% कार्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं है. इसलिए इसके अलावा हमने कोई और विकल्प नहीं चुना.
यह होंगे राजनीतिक मुद्दे: प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने मुख्य मुद्दों को बताते हुए कहा कि सबके लिए एक जैसा कानून हो अपराधी किसी भी कीमत पर बच न सकें. महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा पेयजल ,महिला सुरक्षा,नागरिक सम्मान, रोजगार सभी विषयों में भाजपा, कांग्रेस फेल हो गए हैं. ऐसे में अब हम नई पार्टी बना कर मध्यप्रदेश में विकल्प देंगे. जनता को प्रजा की बजाए नागरिक बनाया जाएगा क्योंकि प्रजा राजा के अनुसार काम करती है और नागरिक अपने हक के लिए स्वयं अपने काम को तय करते हैं. वरद मूर्ति मिश्रा ने चर्चा के दौरान कहा कि म.प्र. में 15-20 वर्षो की अव्यवस्था में हम जनता को राहत देने आए हैं और जनता से जुड़े मुद्दो पर कार्य करेंगे.