ETV Bharat / city

'अपना वजन घटाएं, हर किलो पर 1000 करोड़ पाएं' के ऑफर के बाद सासंद ने मांगा अपना हक, जानें क्या है मामला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया को दिए गए 'अपना वजन घटाएं, हर किलो पर 1000 करोड़ पाएं' ऑफर के बाद सासंद ने मांगा अपना 15000 करोड़ रुपये का हक मांगा है. (Lok Sabha MP Anil Firojia) (Anil Firojia asked for 15000 crores from Nitin Gadkari)

Anil Firojia asked for 15000 crores from Nitin Gadkari
अनिल फिरोजिया ने नितिन गडकरी से मांगे 15000 करोड़
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:39 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर बड़ा दावा किया है. फिरोजिया का कहना है कि "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि यदि मेरा वजन कम हो गया तो वे कम हुए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 1000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे, अब मेरा वजन 15 किलो कम हो गया है तो गडकरी जी मेरा हक दें." (Lok Sabha MP Anil Firojia) (Anil Firojia asked for 15000 crores from Nitin Gadkari)

चार महीने में इतना घटाया वजन: वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए "फंड फॉर फ्लैब" का वादा किया, जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी. पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि फरवरी में उनका वजन 127 किलोग्राम था, "गडकरी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित करने के लिए फरवरी में यह घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि वह मेरे द्वारा खोए गए वजन के प्रति किलोग्राम विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. मैंने उनकी आज्ञा स्वीकार की और पिछले चार महीनों में 15 किलोग्राम वजन कम किया है."

15 हजार करोड़ के हकदार हुए फिरोजिया: फिरोजिया ने कहा "मैं एक फिटनेस शासन को अपनाकर इसे प्राप्त कर रहा हूं, जिसमें आहार योजना का पालन करना और शारीरिक व्यायाम, साइकिल चलाना और योग शामिल है." लोकसभा सांसद ने जोर देकर कहा "मैं पहले 127 किलोग्राम था, अब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं. जैसा कि मैंने 15 किलोग्राम वजन कम किया है, इसलिए मैं वजन कम करना आगे भी जारी रखूंगा जिससे मेरे लोकसभा क्षेत्र को विकास के लिए अधिक धन मिल सके."

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर बड़ा दावा किया है. फिरोजिया का कहना है कि "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि यदि मेरा वजन कम हो गया तो वे कम हुए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 1000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे, अब मेरा वजन 15 किलो कम हो गया है तो गडकरी जी मेरा हक दें." (Lok Sabha MP Anil Firojia) (Anil Firojia asked for 15000 crores from Nitin Gadkari)

चार महीने में इतना घटाया वजन: वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए "फंड फॉर फ्लैब" का वादा किया, जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी. पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि फरवरी में उनका वजन 127 किलोग्राम था, "गडकरी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित करने के लिए फरवरी में यह घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि वह मेरे द्वारा खोए गए वजन के प्रति किलोग्राम विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. मैंने उनकी आज्ञा स्वीकार की और पिछले चार महीनों में 15 किलोग्राम वजन कम किया है."

15 हजार करोड़ के हकदार हुए फिरोजिया: फिरोजिया ने कहा "मैं एक फिटनेस शासन को अपनाकर इसे प्राप्त कर रहा हूं, जिसमें आहार योजना का पालन करना और शारीरिक व्यायाम, साइकिल चलाना और योग शामिल है." लोकसभा सांसद ने जोर देकर कहा "मैं पहले 127 किलोग्राम था, अब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं. जैसा कि मैंने 15 किलोग्राम वजन कम किया है, इसलिए मैं वजन कम करना आगे भी जारी रखूंगा जिससे मेरे लोकसभा क्षेत्र को विकास के लिए अधिक धन मिल सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.