ETV Bharat / city

MP Urban Body Election 2022: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे उज्जैन, किया मतदान - मतदान के लिए उज्जैन पहुंचे थावर चंद गहलोत

उज्जैन में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत मतदान करने अपने परिवार के साथ पहुंचे. उन्होंने अपने नागदा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. (MP Urban Body Election 2022) (Karnataka Governor Thawar Chand Gehlot)

Karnataka Governor Thaawar Chand Gehlot reached Ujjain
उज्जैन पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:38 PM IST

उज्जैन। लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मतदान करने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने नागदा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. बुधवार को नगरीय निकाय के दूसरे और आखिरी चरण में मतदान करने के लिए राज्यपाल परिवार के साथ यहां पहुंचे. नागदा नगर पालिका के लिए शांतिपूर्ण मतदान समपन्न हुआ. (MP Urban Body Election 2022)

उज्जैन पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत

जिले में कुल 231 केंद्र: उज्जैन जिले में सुबह से हो रही बारिश के बावजूद मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे. कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने भी अपने नागदा स्तिथ निवास के पास के मतदान केंद्र पर मतदान किया. राज्यपाल ने मतदान करने के बाद आमलोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की. (Karnataka Governor Thawar Chand Gehlot)

Pregnant Woman Votes: विदिशा में निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान दिखा अनोखा नजारा, डिलीवरी के बाद मतदान करने पहुंची महिला, लोगों ने बच्चे दो दुलारा

थावर चंद गहलोत ने दिया वोट: नागदा नगर पालिका क्षेत्र कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत का निवास स्थान है. गहलोत मोदी मंत्रालय में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री रह चुके हैं. वे बीजेपी में अनुसूचित जाती के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. थावरचंद गहलोत मध्य प्रदेश के शाजापुर से प्रतिनिधित्व करते थे. फिलहाल वे कर्नाटक के राज्यपाल हैं.(Thaawar Chand Gehlot reached Ujjain for voting)

नगर पालिकाओं की स्थिति:

1. महिदपुर 18 वार्ड, 24349 मतदाता, 36 केंद्र है.
2. खाचरोद में कुल 21 वार्ड, 27630 मतदाता, 37 केंद्र है.
3. नागदा में कुल 36 वार्ड, 77225 मतदाता, 96 केंद्र है.

नगर परिषदों की स्थिति:

  1. तराना में कुल 15 वार्ड, 21798 मतदाता, 31केंद्र है.
  2. माकड़ौन में कुल 15 वार्ड, 9552 मतदाता, 15 केंद्र है.
  3. उन्हेल में कुल 15 वार्ड, 11448 मतदाता, 16 केंद्र है.

उज्जैन। लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मतदान करने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने नागदा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. बुधवार को नगरीय निकाय के दूसरे और आखिरी चरण में मतदान करने के लिए राज्यपाल परिवार के साथ यहां पहुंचे. नागदा नगर पालिका के लिए शांतिपूर्ण मतदान समपन्न हुआ. (MP Urban Body Election 2022)

उज्जैन पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत

जिले में कुल 231 केंद्र: उज्जैन जिले में सुबह से हो रही बारिश के बावजूद मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे. कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने भी अपने नागदा स्तिथ निवास के पास के मतदान केंद्र पर मतदान किया. राज्यपाल ने मतदान करने के बाद आमलोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की. (Karnataka Governor Thawar Chand Gehlot)

Pregnant Woman Votes: विदिशा में निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान दिखा अनोखा नजारा, डिलीवरी के बाद मतदान करने पहुंची महिला, लोगों ने बच्चे दो दुलारा

थावर चंद गहलोत ने दिया वोट: नागदा नगर पालिका क्षेत्र कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत का निवास स्थान है. गहलोत मोदी मंत्रालय में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री रह चुके हैं. वे बीजेपी में अनुसूचित जाती के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. थावरचंद गहलोत मध्य प्रदेश के शाजापुर से प्रतिनिधित्व करते थे. फिलहाल वे कर्नाटक के राज्यपाल हैं.(Thaawar Chand Gehlot reached Ujjain for voting)

नगर पालिकाओं की स्थिति:

1. महिदपुर 18 वार्ड, 24349 मतदाता, 36 केंद्र है.
2. खाचरोद में कुल 21 वार्ड, 27630 मतदाता, 37 केंद्र है.
3. नागदा में कुल 36 वार्ड, 77225 मतदाता, 96 केंद्र है.

नगर परिषदों की स्थिति:

  1. तराना में कुल 15 वार्ड, 21798 मतदाता, 31केंद्र है.
  2. माकड़ौन में कुल 15 वार्ड, 9552 मतदाता, 15 केंद्र है.
  3. उन्हेल में कुल 15 वार्ड, 11448 मतदाता, 16 केंद्र है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.