उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को लोकार्पण किया. इसी कड़ी में अब भारत सरकार के डाक विभाग ने जनता को एक और सौगात दी है. महाकाल लोक पर भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष लिफाफा जारी किया है, जो ‘महाकाल लोक’ पर आधारित है. लिफाफे का विमोचन भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल क्षेत्र इंदौर बृजेश कुमार ने किया. यह विशेष लिफाफा उज्जैन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के दौरान जारी किया गया है. (mahakal lok ujjain)
![indian postal department in ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ujj-05-pst-lifafa-mp10029_13102022200442_1310f_1665671682_195.jpg)
लिफाफे में बनी है शिव की मूर्तियां: भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किए गए लिफाफे में भगवान शिव की बनी महाकाल लोक में बनी मूर्तियां दिखाई गई हैं. अब कोई भी व्यक्ति कहीं कुछ पोस्ट करना चाहता है तो वह पोस्ट ऑफिस से इस लिफाफे को लेकर अपना सामान पोस्ट कर सकता है. जिससे महाकाल लोक की तस्वीर भी लोगों तक पहुंच सके.
(special envelope on mahakal lok) (indian postal department in ujjain)
एक नजर में महाकाल लोक: दो चरणों में और 856 करोड़ की लागत से बनने वाले महाकाल लोक प्रोजेक्ट के पहले फेज का पीएम ने लोकार्पण किया. पहला फेज 2.8 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें 946 मीटर लंबा गलियारा बनाया गया है. जिसमें शिव की लीलाएं भित्तिचित्र और मूर्तियों के माध्यम से चित्रित की गई हैं. महाकाल लोक के दूसरे चरण के समपन्न होने के बाद यह परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. जो देश का सबसे बड़ा धार्मिक गलियारा होगा.