ETV Bharat / city

Mahakal Lok Ujjain:उज्जैन में भारतीय डाक विभाग ने ‘महाकाल लोक’ पर जारी किया विशेष एनवलप - उज्जैन में भारतीय डाक विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को लोकार्पण के बाद डाक विभाग ने महाकाल लोक पर आधारित एक विशेष लिफाफा जारी किया है. लिफाफे का विमोचन भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर बृजेश कुमार ने किया. (mahakal lok ujjain) (special envelope on mahakal lok) (indian postal department in ujjain)

indian postal department in ujjain
उज्जैन में भारतीय डाक विभाग ने महाकाल लोक पर जारी किया विशेष लिफाफा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:51 PM IST

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को लोकार्पण किया. इसी कड़ी में अब भारत सरकार के डाक विभाग ने जनता को एक और सौगात दी है. महाकाल लोक पर भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष लिफाफा जारी किया है, जो ‘महाकाल लोक’ पर आधारित है. लिफाफे का विमोचन भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल क्षेत्र इंदौर बृजेश कुमार ने किया. यह विशेष लिफाफा उज्जैन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के दौरान जारी किया गया है. (mahakal lok ujjain)

indian postal department in ujjain
उज्जैन में भारतीय डाक विभाग ने महाकाल लोक पर जारी किया विशेष लिफाफा

लिफाफे में बनी है शिव की मूर्तियां: भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किए गए लिफाफे में भगवान शिव की बनी महाकाल लोक में बनी मूर्तियां दिखाई गई हैं. अब कोई भी व्यक्ति कहीं कुछ पोस्ट करना चाहता है तो वह पोस्ट ऑफिस से इस लिफाफे को लेकर अपना सामान पोस्ट कर सकता है. जिससे महाकाल लोक की तस्वीर भी लोगों तक पहुंच सके.

(special envelope on mahakal lok) (indian postal department in ujjain)

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया दिव्य महाकाल लोक, उज्जैन में मनी दीवाली, जानिए भाषण की बड़ी बातें

एक नजर में महाकाल लोक: दो चरणों में और 856 करोड़ की लागत से बनने वाले महाकाल लोक प्रोजेक्ट के पहले फेज का पीएम ने लोकार्पण किया. पहला फेज 2.8 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें 946 मीटर लंबा गलियारा बनाया गया है. जिसमें शिव की लीलाएं भित्तिचित्र और मूर्तियों के माध्यम से चित्रित की गई हैं. महाकाल लोक के दूसरे चरण के समपन्न होने के बाद यह परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. जो देश का सबसे बड़ा धार्मिक गलियारा होगा.

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को लोकार्पण किया. इसी कड़ी में अब भारत सरकार के डाक विभाग ने जनता को एक और सौगात दी है. महाकाल लोक पर भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष लिफाफा जारी किया है, जो ‘महाकाल लोक’ पर आधारित है. लिफाफे का विमोचन भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल क्षेत्र इंदौर बृजेश कुमार ने किया. यह विशेष लिफाफा उज्जैन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के दौरान जारी किया गया है. (mahakal lok ujjain)

indian postal department in ujjain
उज्जैन में भारतीय डाक विभाग ने महाकाल लोक पर जारी किया विशेष लिफाफा

लिफाफे में बनी है शिव की मूर्तियां: भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किए गए लिफाफे में भगवान शिव की बनी महाकाल लोक में बनी मूर्तियां दिखाई गई हैं. अब कोई भी व्यक्ति कहीं कुछ पोस्ट करना चाहता है तो वह पोस्ट ऑफिस से इस लिफाफे को लेकर अपना सामान पोस्ट कर सकता है. जिससे महाकाल लोक की तस्वीर भी लोगों तक पहुंच सके.

(special envelope on mahakal lok) (indian postal department in ujjain)

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया दिव्य महाकाल लोक, उज्जैन में मनी दीवाली, जानिए भाषण की बड़ी बातें

एक नजर में महाकाल लोक: दो चरणों में और 856 करोड़ की लागत से बनने वाले महाकाल लोक प्रोजेक्ट के पहले फेज का पीएम ने लोकार्पण किया. पहला फेज 2.8 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें 946 मीटर लंबा गलियारा बनाया गया है. जिसमें शिव की लीलाएं भित्तिचित्र और मूर्तियों के माध्यम से चित्रित की गई हैं. महाकाल लोक के दूसरे चरण के समपन्न होने के बाद यह परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. जो देश का सबसे बड़ा धार्मिक गलियारा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.