उज्जैन। वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मंगलवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सांसद अनिल फिरोजिया के साथ नए CCTV कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया. GM ने बताया कि हमारी पहली कोशिश है कि COVID-19 से पहले जितनी ट्रेनें चलती थीं, उनमें से ज्यादा से ज्यादा का संचालन जल्दी शुरू हो सके.
अन्य नई रेल के लिए महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही हम अन्य रेल के लिए राज्य सरकार से कोविड-19 स्थिति को देखते हुए चर्चा करेंगे व अन्य ट्रेनों को चलाने की बात रखेंगे. क्योंकि अभी दोबारा कोरोना संकट बढ़ता दिख रहा है तो शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही चलना होगा.
उज्जैन ट्रेनों के चालू होने पर बोले महाप्रबंधक अभी पश्चिम रेलवे ने करीब 150 ट्रेनों का आवागम शुरू किया है और उज्जैन स्टेशन से और आने वाले समय में जैसे-जैसे कोविड-19 संकट खत्म हो तो सुचारू रूप से ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. धार्मिक ट्रेनों की हो रही शुरुआत को लेकर कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है लेकिन जो ट्रेनें बंद है उसको को कोविड संकट की स्थिति से निपटने की योजना के अनुरूप ही चालू किया जाना है.