ETV Bharat / city

बाढ़ का प्रकोप शांत करने की कामना, महाकाल की शरण में नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस बोली-नहीं थी तैयारी अब याद आए भगवान - मुरैना में बाढ़

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ के प्रकोप को शांत करने की दुआ मांगी, वहीं कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मानसून से पहले सरकार ने कोई तैयारी नहीं की, अब भगवान उन्हें याद कर रहे हैं.

Narottam Mishra in the shelter of Mahakal
महाकाल की शरण में नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:37 PM IST

उज्जैन। प्रदेश में भारी जल प्रलय के बीच गृह मंत्री नरोत्तम आम जन की जिंदगियां बचाने पहुंचे थे, लेकिन वे खुद जल प्रलय का शिकार हो गए थे, जिन्हें सेना के जवानों ने एयर लिफ्ट कर सुरक्षित निकाला, आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाबा के दर्शन बेरेगेटिंग के बाहर से किये, नरोत्तम मिश्रा 20 मिनट बाबा के सामने पूजन अभिषेक के बाद विनीत गिरी महाराज से मिलने भी पहुंचे और फिर मंदिर से रवाना हुए.

महाकाल की शरण में नरोत्तम मिश्रा

बाबा महाकाल की जटा से निकली गंगा जल्द हो शांत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल की जटा से निकली गंगा को शांत करने की मनोकामना की है, साथ ही प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे इसकी भी कामना की है. नरोत्तम मिश्रा ने एयर लिफ्ट पर कांग्रेस के स्क्रिप्टिंग वाले आरोप पर कहा कि थोड़ी स्क्रिप्ट कांग्रेसी को भी बनवा लेनी चाहिए, तो समझ में आ जाएगा कि कहने और करने में कितना अंतर होता है. मेरी प्रार्थना है कि एक बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी को भी कांग्रेस बाढ़ में भेजे, वहां पर अच्छा लगेगा.

राहुल गांधी ने जानबूझकर दलित बच्ची की फोटो की वायरल

राहुल गांधी ने दलित बच्ची के परिजनों की फोटो पोस्ट की थी, जिसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की ये गलती तो हो नहीं सकती, उन्होंने जानबूझकर ही फोटो पोस्ट किया है, बाढ़ में ब्रिज बहने को लेकर कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कमलनाथ के आगामी दौरे को लेकर कहा कि कोरोना में वे अस्पताल जा नहीं सकते, अब बाढ़ का पानी उतर जाएगा, तो ही जाएंगे पहले जा नहीं सकते, बस ट्वीट ही कर सकते हैं.

बाढ़ में फंस गए थे नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान वे खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. दरअसल नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा, तो खुद घर की छत पर चले गए. SDRF ने बचाव कार्य में लोगों को तो सुरक्षित निकाला, लेकिन गृहमंत्री छत पर फंस गए.

गृहमंत्री ने हवाई और बोट से लिया जायजा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे थे. उन्होंने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के चलते सिंध नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

बाढ़ के कारण कई गावों से संपर्क टूटा

सिंध नदी का पानी किनारे पर बसे गांवों में घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से इंदरगढ़ क्षेत्र के रूर और कुलैथ गांवों के बीच संपर्क टूट गया. कई अन्य गांव भी एक-दूसरे से कट गए. मंगलवार को लमकना टापू क्षेत्र में डारों ओर पानी बढ़ने से कई लोग इसमें फंस गए. महुअर नदी में पानी तेजी से बढ़ा और लोग टापू पर घिर गए. बड़ोनी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाला.

मुरैना के प्रभारी मंत्री बोले- जल्द हालात होंगे सामान्य

मुरैना में बाढ़ के हालात पर प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि अभी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते ये परेशानी आ रही है, वो ईश्वर से प्रार्थना करेंगे, कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हों, उन्होंने बाढ़ के हालातों में सरकार और प्रशासन की तैयारियों के सवाल पर कहा कि भोले बाबा से प्रार्थना है कि वह बारिश कम करें और जिससे हालात सामान्य हो और लोगों को मदद मुहैया कराई जा सके.

बाढ़ प्रभावितों की सरकार नहीं कर रही मदद- कांग्रेस

रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री बाढ़ में फंसे, SDRF ने किया एयरलिफ्ट

बाढ़ प्रभावितों की सरकार नहीं कर रही मदद- कांग्रेस

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सबलगढ़ से विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बाढ़ में लोगों तक मदद न पहुंचने को लेकर शासन और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया है, कांग्रेस के मुताबिक सरकार ने बारिश से पहले कोई तैयारी नहीं की, इसी वजह से प्रदेश में ऐसे हालात हैं, कई पुलों के ढह जाने को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

उज्जैन। प्रदेश में भारी जल प्रलय के बीच गृह मंत्री नरोत्तम आम जन की जिंदगियां बचाने पहुंचे थे, लेकिन वे खुद जल प्रलय का शिकार हो गए थे, जिन्हें सेना के जवानों ने एयर लिफ्ट कर सुरक्षित निकाला, आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाबा के दर्शन बेरेगेटिंग के बाहर से किये, नरोत्तम मिश्रा 20 मिनट बाबा के सामने पूजन अभिषेक के बाद विनीत गिरी महाराज से मिलने भी पहुंचे और फिर मंदिर से रवाना हुए.

महाकाल की शरण में नरोत्तम मिश्रा

बाबा महाकाल की जटा से निकली गंगा जल्द हो शांत

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल की जटा से निकली गंगा को शांत करने की मनोकामना की है, साथ ही प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे इसकी भी कामना की है. नरोत्तम मिश्रा ने एयर लिफ्ट पर कांग्रेस के स्क्रिप्टिंग वाले आरोप पर कहा कि थोड़ी स्क्रिप्ट कांग्रेसी को भी बनवा लेनी चाहिए, तो समझ में आ जाएगा कि कहने और करने में कितना अंतर होता है. मेरी प्रार्थना है कि एक बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी को भी कांग्रेस बाढ़ में भेजे, वहां पर अच्छा लगेगा.

राहुल गांधी ने जानबूझकर दलित बच्ची की फोटो की वायरल

राहुल गांधी ने दलित बच्ची के परिजनों की फोटो पोस्ट की थी, जिसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की ये गलती तो हो नहीं सकती, उन्होंने जानबूझकर ही फोटो पोस्ट किया है, बाढ़ में ब्रिज बहने को लेकर कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कमलनाथ के आगामी दौरे को लेकर कहा कि कोरोना में वे अस्पताल जा नहीं सकते, अब बाढ़ का पानी उतर जाएगा, तो ही जाएंगे पहले जा नहीं सकते, बस ट्वीट ही कर सकते हैं.

बाढ़ में फंस गए थे नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के बाढ़ प्रभावित गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान वे खुद ही एक घर की छत पर फंस गए. एयरफोर्स की टीम ने उन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला. दरअसल नरोत्तम मिश्रा दतिया में NDRF की मोटर बोट में लाइफ जैकेट पहनकर कोटरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा, तो खुद घर की छत पर चले गए. SDRF ने बचाव कार्य में लोगों को तो सुरक्षित निकाला, लेकिन गृहमंत्री छत पर फंस गए.

गृहमंत्री ने हवाई और बोट से लिया जायजा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे थे. उन्होंने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ के चलते सिंध नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

बाढ़ के कारण कई गावों से संपर्क टूटा

सिंध नदी का पानी किनारे पर बसे गांवों में घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से इंदरगढ़ क्षेत्र के रूर और कुलैथ गांवों के बीच संपर्क टूट गया. कई अन्य गांव भी एक-दूसरे से कट गए. मंगलवार को लमकना टापू क्षेत्र में डारों ओर पानी बढ़ने से कई लोग इसमें फंस गए. महुअर नदी में पानी तेजी से बढ़ा और लोग टापू पर घिर गए. बड़ोनी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित निकाला.

मुरैना के प्रभारी मंत्री बोले- जल्द हालात होंगे सामान्य

मुरैना में बाढ़ के हालात पर प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि अभी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते ये परेशानी आ रही है, वो ईश्वर से प्रार्थना करेंगे, कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हों, उन्होंने बाढ़ के हालातों में सरकार और प्रशासन की तैयारियों के सवाल पर कहा कि भोले बाबा से प्रार्थना है कि वह बारिश कम करें और जिससे हालात सामान्य हो और लोगों को मदद मुहैया कराई जा सके.

बाढ़ प्रभावितों की सरकार नहीं कर रही मदद- कांग्रेस

रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री बाढ़ में फंसे, SDRF ने किया एयरलिफ्ट

बाढ़ प्रभावितों की सरकार नहीं कर रही मदद- कांग्रेस

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सबलगढ़ से विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बाढ़ में लोगों तक मदद न पहुंचने को लेकर शासन और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया है, कांग्रेस के मुताबिक सरकार ने बारिश से पहले कोई तैयारी नहीं की, इसी वजह से प्रदेश में ऐसे हालात हैं, कई पुलों के ढह जाने को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.