उज्जैन। शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, बीते 23 मार्च को शहर के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी महाराष्ट्र में कराई की थी, जिसके बाद नई नवेली बहू ने तीसरे ही दिन परिवार को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने अब प्रकरण दर्ज कराया है जिसके आधार पर तीन आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ जारी है.(fraud marriage in ujjain)
सोना-चांदी और नगदी लेकर फरार हुई दुल्हन: उज्जैन शहर के कार्तिक चौक क्षेत्र में रहने वाले है फरियादी सचिन तिवारी ने बताया कि उसकी शादी 19 मार्च को शहर के चिंतामन मंदिर में महाराष्ट्र की रहने वाली निकिता से हुई थी, सामान्य तरह से हुई शादी में 6 से 7 लोग ही शामिल हुए थे, शादी के तीसरे दिन यानी 23 मार्च को रात को पति, सास-ससुर और देवर को घर में सोता हुआ छोड़कर दुल्हन घर में रखा सारा सोना-चांदी और 50,000 नगदी लेकर फरार हो गई. घटना से पहले रात में दुल्हन ने परिवार के लोगों को दूध में बेहोशी की दवाई मिला कर दी थी, जिससे परिवार को शक ना हो सके. जब परिवार के लोग सुबह उठे तो पता चला कि, बहू ने उन्हें लाखों की चपत लगा दी है.
हाई वोल्टेज ड्रामा: वक्त पर फेरे लेने नहीं आया दूल्हा, दुल्हन पहुंच गई उसके घर
उज्जैन महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि: उज्जैन महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार की शिकायत पर तीन आरोपियों को राउंडअप पर लिया गया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इन तीनों आरोपियों पर फर्जी शादी कर जेवरात लूटा का आरोप है, तीनों आरोपियों को पीड़ित की शंका के आधार पर पकड़ा गया है. पीड़ित का कहना है कि जब घर से सामान गायब हुआ तब सभी आरोपियों के फोन बंद थे लेकिन गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसने ड्राइवर का नंबर निकाला और उसको सभी को पकड़वाया.