ETV Bharat / city

Sawan Somwar 2022: श्रावण मास के पहले सोमवार को महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता, भस्मी में बाबा के करिए दर्शन

श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान महाकाल का विधि विधान से पंचामृत अभिषेक किया गया. इस दौरान पंडे पुजारियों द्वारा बाबा को जल चढ़ाया गया, फिर दूध, घी, दही, शक्कर, शहद से अभिषेक हुआ. बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किये. आज शाम को बाबा नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे. (Ujjain Mahakaleshwar temple) (Crowd of devotees gathered in Mahakal Temple)

Crowd of devotees gathered in Mahakal Temple
पहले सोमवार पर महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 8:39 AM IST

उज्जैन। सावन पर्व के पहले सोमवार को आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) पहुंचे. अलसुबह 2:30 बजे बाबा के पट खोले गए. इसके बाद पंडे पुजारियों द्वारा जल चढ़ाया गया. फिर महाकालेश्वर का दूध, घी, दही, शक्कर, शहद से पंचामृत अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद बाबा का श्रृंगार कर भस्म आरती की गई. भस्मारती के बाद बाबा का मनमोहक विशेष श्रृंगार किया गया. आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे.

पहले सोमवार पर महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता

2:30 बजे ही खोले जा रहे बाबा के पट: उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि ''रोजाना तीन बजे बाबा महाकाल के पट खोले जाते हैं. पर सावन माह में सुबह 2:30 बजे ही बाबा के पट खोल कर भस्म आरती की तैयारी कर मनमोहक श्रृंगार किया जाता है. पुजारियों ने मिलकर बाबा की लगभग 1 घंटे तक आनंदमयी भस्म आरती की और बाबा की. भक्तों ने इस दुर्लभ भस्म आरती का दर्शन लाभ प्राप्त किया. श्रावण मास में दर्शनार्थियों की संख्या आम दिनों से दो गुना हो जाती है''.

बाबा की एक छलक देख कर सौभाग्यशाली हुए भक्त: पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण श्रद्धालु सावन माह में बाबा की भस्म आरती का लाभ नहीं ले पा रहे थे. इस वर्ष सभी भक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे और काफी प्रसन्न दिखाई दिए. सावन माह में देश और प्रदेश से श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन आते हैं. बाबा के दर्शन पाकर वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. इसी के चलते आज बाबा की भस्म आरती में आस्था का सैलाब दिखाई दिया. यहां भक्तों के जयकारों से शिवालय गूंज उठा.

''आज सावन का पहला सोमवार है, जिसको लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह है. आज भी महाकाल बाबा की भस्म आरती को देखने हजारों की संख्या में लोग उमड़े. आज महाकाल बाबा की बहुत ही दिव्य पंचामृत पूजा हुई''.-महेश पुजारी महाकाल मंदिर

Sawan 2022: सावन के पहले सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल: आज सावन के पहले सोमवार को शाम 4 बजे भगवान महाकाल पालकी में सवार होकर महाकाल मंदिर के बाहर आएंगे. यहां पर सबसे पहले पुलिस बल बाबा महाकाल को गॉड ऑफ ऑनर देंगे. जिसके बाद पुलिस बैंड बाबा को सलामी देते हुए आगे चलेंगे. बाबा महाकाल की पालकी के साथ-साथ भजन मंडली भी चलेगी. 2 साल बाद बाबा महाकाल अपने पुराने मार्ग से होते हुए शिप्रा नदी पहुंचेंगे. यहां बाबा महाकाल की पालकी का मां शिप्रा के जल से पूजन अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद पामाका नगर में भ्रमण करते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेंगे जहां पालकी का समापन होगा.
(Ujjain Mahakaleshwar temple) (Crowd of devotees gathered in Mahakal Temple) (Mahakal Mandir Bhasm Aarti)

उज्जैन। सावन पर्व के पहले सोमवार को आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) पहुंचे. अलसुबह 2:30 बजे बाबा के पट खोले गए. इसके बाद पंडे पुजारियों द्वारा जल चढ़ाया गया. फिर महाकालेश्वर का दूध, घी, दही, शक्कर, शहद से पंचामृत अभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद बाबा का श्रृंगार कर भस्म आरती की गई. भस्मारती के बाद बाबा का मनमोहक विशेष श्रृंगार किया गया. आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे.

पहले सोमवार पर महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता

2:30 बजे ही खोले जा रहे बाबा के पट: उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि ''रोजाना तीन बजे बाबा महाकाल के पट खोले जाते हैं. पर सावन माह में सुबह 2:30 बजे ही बाबा के पट खोल कर भस्म आरती की तैयारी कर मनमोहक श्रृंगार किया जाता है. पुजारियों ने मिलकर बाबा की लगभग 1 घंटे तक आनंदमयी भस्म आरती की और बाबा की. भक्तों ने इस दुर्लभ भस्म आरती का दर्शन लाभ प्राप्त किया. श्रावण मास में दर्शनार्थियों की संख्या आम दिनों से दो गुना हो जाती है''.

बाबा की एक छलक देख कर सौभाग्यशाली हुए भक्त: पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण श्रद्धालु सावन माह में बाबा की भस्म आरती का लाभ नहीं ले पा रहे थे. इस वर्ष सभी भक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे और काफी प्रसन्न दिखाई दिए. सावन माह में देश और प्रदेश से श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन आते हैं. बाबा के दर्शन पाकर वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. इसी के चलते आज बाबा की भस्म आरती में आस्था का सैलाब दिखाई दिया. यहां भक्तों के जयकारों से शिवालय गूंज उठा.

''आज सावन का पहला सोमवार है, जिसको लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह है. आज भी महाकाल बाबा की भस्म आरती को देखने हजारों की संख्या में लोग उमड़े. आज महाकाल बाबा की बहुत ही दिव्य पंचामृत पूजा हुई''.-महेश पुजारी महाकाल मंदिर

Sawan 2022: सावन के पहले सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल: आज सावन के पहले सोमवार को शाम 4 बजे भगवान महाकाल पालकी में सवार होकर महाकाल मंदिर के बाहर आएंगे. यहां पर सबसे पहले पुलिस बल बाबा महाकाल को गॉड ऑफ ऑनर देंगे. जिसके बाद पुलिस बैंड बाबा को सलामी देते हुए आगे चलेंगे. बाबा महाकाल की पालकी के साथ-साथ भजन मंडली भी चलेगी. 2 साल बाद बाबा महाकाल अपने पुराने मार्ग से होते हुए शिप्रा नदी पहुंचेंगे. यहां बाबा महाकाल की पालकी का मां शिप्रा के जल से पूजन अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद पामाका नगर में भ्रमण करते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेंगे जहां पालकी का समापन होगा.
(Ujjain Mahakaleshwar temple) (Crowd of devotees gathered in Mahakal Temple) (Mahakal Mandir Bhasm Aarti)

Last Updated : Jul 18, 2022, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.