ETV Bharat / city

Corona New Variant के बीच नाइजीरियन छात्र को मिली इजाजत, क्वारंटाइन पीरियड के बाद अटेंड कर सकेगा क्लास - उज्जैन में नाइजीरियन छात्र

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया से एमकॉम की पढ़ाई करने आए छात्र को क्लास में बैठने की इजाजत मिल गई है. 7 दिन का क्वारंटाइन पीरियड और सभी टेस्ट के बाद कलेक्टर ने छात्र को सोमवार से क्लासेस अटेंड करने की अनुमति दी है.

corona new variant omicron nigerian student got permission to attend classes ujjain
नाइजीरियन छात्र अटेंड कर सकेगा क्लास
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 5:05 PM IST

उज्जैन (Ujjain Latest News)। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona News Variant Omicron) ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है. दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट्स पर पाबंदी तक लगा दी है. उज्जैन में भी इस नए वेरिएंट को लेकर चिंता है. शहर की विक्रम यूनिवर्सिटी में एमकॉम की पढ़ाई करने नाइजीरिया से आए एक छात्र को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट के बाद अब सोमवार से नाइजीरियन छात्र को क्लास में बैठने की अनुमति मिल गई है.

सोमवार से क्लास में बैठेगा नाइजीरियन छात्र
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एमकॉम की पढ़ाई के लिए नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद उज्जैन कलेक्टर के आदेश में सभी मेडिकल टेस्ट करवाए गए. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद छात्र को सोमवार से क्लास में प्रवेश की अनुमति मिल गई है. फिलहाल शहर में संक्रमण शून्य की स्थिति में है, हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं (nigerian student got permission to attend classes).

वहीं विक्रम यूनिवर्सिटी (vikram university ujjain) में आए छात्र नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी ने बताया कि नायजिरिया में हालात काबू हैं, अभी तक नए वेरियंट का कोई भी संक्रमित मरीज वहां नहीं मिला है, परिवार को लेकर कोई डर नहीं है.

नाइजीरियन छात्र अटेंड कर सकेगा क्लास

Corona New Variant Omicron: MP में अलर्ट, सोमवार से 50% क्षमता से खुलेंगे स्कूल, आपात बैठक में CM ने दिए निर्देश

यात्रियों को किया जा रहा क्वारंटाइन
मध्य प्रदेश में कोरोना केस में कमी आने के बाद सरकार ने सभी पाबंदियां हटा दी थीं. लेकिन अब दोबारा से एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल नए अफ्रीकन वेरिएंट के खौफ की वजह से दूसरे देश से आ रहे यात्रियों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है.

उज्जैन (Ujjain Latest News)। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona News Variant Omicron) ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है. दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट्स पर पाबंदी तक लगा दी है. उज्जैन में भी इस नए वेरिएंट को लेकर चिंता है. शहर की विक्रम यूनिवर्सिटी में एमकॉम की पढ़ाई करने नाइजीरिया से आए एक छात्र को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट के बाद अब सोमवार से नाइजीरियन छात्र को क्लास में बैठने की अनुमति मिल गई है.

सोमवार से क्लास में बैठेगा नाइजीरियन छात्र
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एमकॉम की पढ़ाई के लिए नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद उज्जैन कलेक्टर के आदेश में सभी मेडिकल टेस्ट करवाए गए. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद छात्र को सोमवार से क्लास में प्रवेश की अनुमति मिल गई है. फिलहाल शहर में संक्रमण शून्य की स्थिति में है, हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं (nigerian student got permission to attend classes).

वहीं विक्रम यूनिवर्सिटी (vikram university ujjain) में आए छात्र नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी ने बताया कि नायजिरिया में हालात काबू हैं, अभी तक नए वेरियंट का कोई भी संक्रमित मरीज वहां नहीं मिला है, परिवार को लेकर कोई डर नहीं है.

नाइजीरियन छात्र अटेंड कर सकेगा क्लास

Corona New Variant Omicron: MP में अलर्ट, सोमवार से 50% क्षमता से खुलेंगे स्कूल, आपात बैठक में CM ने दिए निर्देश

यात्रियों को किया जा रहा क्वारंटाइन
मध्य प्रदेश में कोरोना केस में कमी आने के बाद सरकार ने सभी पाबंदियां हटा दी थीं. लेकिन अब दोबारा से एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल नए अफ्रीकन वेरिएंट के खौफ की वजह से दूसरे देश से आ रहे यात्रियों को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.