उज्जैन। उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच की जा रही है. विपक्ष इस मामले पर सवाल उठा रही लेकिन कांग्रेस को अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. उनके शासन काल में सागर में सागर में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया गया था, देवास में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारा गया एक लड़की को जिंदा जलाया गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना कांड को लेकर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है, किसी पारदी ने जमीन पर कब्जा किया था लेकिन जो भी हुआ वो दुर्भाग्य पूर्ण है इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रही है, इस पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'मैं कमलनाथ से सवाल करना चाहता हूं कि सागर में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया गया था, तब कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की, देवास में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारा गया और एक लड़की को जिंदा जलाया गया. छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति की लड़की का रेप हुआ और हत्या कर दी गई इन सब का दर्द कमलनाथ और कांग्रेस को दिखाई नहीं दिया, कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए.'
नेमावर विधायक के इस्तीफे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा, कांग्रेस को सोचना चाहिए क्यों उनके विधायक उनका साथ छोड़ रहे हैं, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. बता दें, बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी के इस्तीफे के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह बता रही है.
नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने मध्य प्रदेश सचिवालय को सीधा इस्तीफा सौंपा, किसी को भी इस बारे में उन्होंने भनक तक नहीं लगने दी, जिसके बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते रहे, जैसे ही सुमित्रा देवी का इस्तीफा दिए जाने की खबरें आईं तो सूबे की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
दर्शन के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और महामारी को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है. इसके लिए प्रशासकीय अमले सहित सभी बधाई के पात्र हैं, लेकिन संकट अभी टला नहीं है, कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. थोड़ी भी असावधानी संकट का कारण बन सकती है. पूरे आत्मानुशासन का पालन करें. घर से अनावश्यक रूप से न निकलें, मास्क पहनें, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भी भीड़ न लगाएं.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को उज्जैन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बृहस्पति भवन में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत सांकेतिक रूप से चार हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र, आईडी एवं बैंक स्टेटमेंट वितरित किये. मुख्यमंत्री ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंकर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क एवं पीपीई किट निर्माण करने पर प्रतीकस्वरूप उन्हें स्वीकृत राशि के चेक वितरण भी किया.
जिले के हालातों के मुताबिक बनेंगी योजनाएं
सीएम ने कहा कि अब कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिलों की परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बनाई जा रही है. ग्वालियर एवं मुरैना में लॉकडाउन भी किया जा रहा है. संक्रमित क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना को समाप्त करने में पूरी सावधानी रखें तथा प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें. प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी तेज गति से शुरू किया गया है, जिससे लोगों पर आर्थिक संकट न आए. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के साथ ही प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के पथ व्यवसायियों के लिए भी योजना शुरू की गई है. इन योजनाओं में पथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायियों को 10-10 हज़ार रुपये का ऋण बिना ब्याज के प्रदान किया जा रहा है. यह ऋण 1 वर्ष में वापस करना है. ऋण वापस करने के बाद फिर व्यवसाई को 20-20 हजार रुपए का ऋण ब्याज रहित मिल सकेगा.
दिलाया जा रहा ऑनलाइन काम
रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से भी कामगारों को उनकी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन काम दिलवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के तहत सांकेतिक रूप से भैरवगढ़ उज्जैन निवासी सजनबाई, सुभाष-जयराम मालवीय एवं जयराम-गुलाब मालवीय को सब्जी-विक्रय के लिये 10-10 हजार रुपये की बैंक ऋण राशि हितग्राहियों के खाते में जमा करवाकर उन्हें प्रमाण-पत्र, आईडी और बैंक का स्टेटमेंट वितरित किये. इसी तरह फ्रीगंज के शकील-वसीर खान को चाय का ठेला लगाने हेतु ऋण वितरण के प्रमाण-पत्र वितरित किया. उज्जैन ज़िले में पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत जिले में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की संख्या 26540 है. अब तक सत्यापित हितग्राहियों की संख्या 18135 है, पात्र हितग्राही जिनके परिचय-पत्र व प्रमाण-पत्र भी जारी किये गये हैं ऐसे हितग्राहियों की संख्या 9189 है. पीएम स्वनिधि पोर्टल पर ऋण हेतु आवेदनों की संख्या 3300 है. पीएम स्वनिधि पोर्टल पर ऋण वितरण की संख्या 621 है. अब तक ऑफ-लाइन स्वीकृत प्रकरणों की संख्या 1200 है. कुल 116 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया गया. इसी प्रकार मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिले में 48 समूहों के 256 सदस्यों द्वारा एक लाख 74 हजार 765 मास्क निर्माण किया गया, जिससे 9.85 लाख की राशि समूहों को प्राप्त हुई है. तीन समूहों के 24 सदस्यों के द्वारा 6334 पीपीई किट निर्माण जिसमें 2.50 लाख का लाभांश समूहों को प्राप्त हुआ है. चंदेसरी आजीविका ग्राम संगठन, सरस्वती आजीविका स्व-सहायता समूह एवं सत्यनारायण आजीविका स्व-सहायता समूह को प्रतीकस्वरूप 17.50 लाख रुपये के चेक वितरित किये गए.