उज्जैन। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस एनवी रमना गुरूवार को उज्जैन पहुंचे. यहां वे सपरिवार महाकाल मंदिर में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए. पूजा अर्चना के बाद जस्टिस रमना आम श्रद्धालु की तरह भगवान महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठे नजर आए. वे शुक्रवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए. इसा दौरान उन्होने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया और ढाई घंटे मंदिर में ही रुके.
महाकाल के दर पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CCJI), आम श्रद्धालु की तरह नंदी हॉल में बैठे नजर आए, भस्मारती में शामिल हुए
चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस एनवी रमना गुरूवार को उज्जैन पहुंचे. यहां वे सपरिवार महाकाल मंदिर में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए.वे शुक्रवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल होंगे.
महाकाल के दर पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
उज्जैन। चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस एनवी रमना गुरूवार को उज्जैन पहुंचे. यहां वे सपरिवार महाकाल मंदिर में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए. पूजा अर्चना के बाद जस्टिस रमना आम श्रद्धालु की तरह भगवान महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठे नजर आए. वे शुक्रवार सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए. इसा दौरान उन्होने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया और ढाई घंटे मंदिर में ही रुके.
उज्जैन पहले से तय कार्यक्रम के मुताबित सीजेआई शाम 6 बजे के लगभग अपने परिवार के साथ इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचे. इस दौरान महाकाल मंदिर के प्रवचन हाल के पास उनके सावगत के लिए जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्य न्यायाधीश ने अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर संध्या आरती के दर्शन कर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया. सीजेआई रमना शुक्रवार सुबह भस्म आरती में भी शामिल होंगे. इसके बाद वे इंदौर लौट जाएंगे.
भोर की भस्मारती में हुए शामिल
अल सुबह 4 बजे ही CJI परिवार के साथ मंदिर परिसर आए. आरती में शामिल होने के बाद रुद्राभिषेक किया. सुबह 4.00 बजे से 6.30 बजे तक वहां रुके और सभी देवी देवताओं के दर्शन पूजन किए. रुद्राभिषेक पंड़ित आशीष पुजारी ने कराया. नंदी के दोनों सिंग पर CJO ने अंगूठा और कनिष्ठिका उंगली से परंपरा का निर्वहन किया साथ ही पूर्ण दर्शन का लाभ लिया. पंड़ित आशीष ने इस दौरान जानकारी दी कि मान्यता है कि नंदी धर्म के प्रतीक हैं. उनके सिंग पर हाथ रख ऐसे दर्शन-पूजन से महाकाल का दर्शन का पूरा लाभ मिलता है. बाद में सीजेआई रमना ने रामघाट पर शिप्रा नदी में दीपदान किया.
उज्जैन पहले से तय कार्यक्रम के मुताबित सीजेआई शाम 6 बजे के लगभग अपने परिवार के साथ इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचे. इस दौरान महाकाल मंदिर के प्रवचन हाल के पास उनके सावगत के लिए जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्य न्यायाधीश ने अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर संध्या आरती के दर्शन कर भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया. सीजेआई रमना शुक्रवार सुबह भस्म आरती में भी शामिल होंगे. इसके बाद वे इंदौर लौट जाएंगे.
भोर की भस्मारती में हुए शामिल
अल सुबह 4 बजे ही CJI परिवार के साथ मंदिर परिसर आए. आरती में शामिल होने के बाद रुद्राभिषेक किया. सुबह 4.00 बजे से 6.30 बजे तक वहां रुके और सभी देवी देवताओं के दर्शन पूजन किए. रुद्राभिषेक पंड़ित आशीष पुजारी ने कराया. नंदी के दोनों सिंग पर CJO ने अंगूठा और कनिष्ठिका उंगली से परंपरा का निर्वहन किया साथ ही पूर्ण दर्शन का लाभ लिया. पंड़ित आशीष ने इस दौरान जानकारी दी कि मान्यता है कि नंदी धर्म के प्रतीक हैं. उनके सिंग पर हाथ रख ऐसे दर्शन-पूजन से महाकाल का दर्शन का पूरा लाभ मिलता है. बाद में सीजेआई रमना ने रामघाट पर शिप्रा नदी में दीपदान किया.
Last Updated : Nov 19, 2021, 6:33 PM IST