उज्जैन। उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही यात्री बस उज्जैन में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन बचाव में लग गया है. फिलहाल सभी सभी घायलों को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है.
घटना मक्सी रोड पर उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर स्थित कायथा के पास की रात करीब 3 बजे की है. जहां यह एक वीडियो कोच यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जो की क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी. लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे.
देर रात करीब बस के कायथा पर पहुंचते ही बारिश के चलते ड्राइवर से गफलत में संभवत रोड को समझ नहीं पाया और तेज गति से आती हुई बस पलटी खा गई और खेत में जा गिरी. बस में सवार सभी यात्रियों में से 2 दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट आई है, जबकि 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है.