ETV Bharat / city

Ujjain Heavy Rain: पानी के तेज बहाव में बह गई बोलेरो, बाल-बाल बचीं तीन जान, देखें Video - madhya pradesh news in hindi

उज्जैन में भारी बारिश के चलते एक बोलेरो कार पानी के तेज बहाव में बह गई, इस हादसे में बाल-बाल तीन लोगों की जान बची है. (Ujjain Heavy Rain) (bolero car washed away in heavy rain)

bolero car washed away in ujjain heavy rain
उज्जैन बारिश में बह गई बोलेरो कार
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:37 PM IST

उज्जैन। महिदपुर के बालौदा के पास आज बाल-बाल हादसा होते टला, दरअसल चालक उफनते नाले से बोलेरो कार नुकालने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान तेज बदाव के साथ बोलेरो बह गई. हालांकि राहत की बात है कि सवारियों ने समय पर निकल कर खुद की जान बचा ली.(Ujjain Heavy Rain) (bolero car washed away in heavy rain)

उज्जैन बारिश में बह गई बोलेरो कार

चालक की गलती से हुआ हादसा: शहर से करीब 12 किलो मीटर दूर ग्राम बलोदा के पहले बनी पुलिया पर आज एक बुलेरो बह गई, राहत की बात है कि उसमें सवार लोगों ने समय पर निकल कर अपनी जान बचा ली. जानकारी के अनुसार उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, ऐसे में ग्राम बालोदा के नाले में भी पानी बढ़ रहा था. इस दौरान महिदपुर से उज्जैन जा रही एक बोलेरो पुलिया के करीब पहुंची, जहां पहले तो चालक ने कार निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी देख रूक गया. जिसके बाद पुलिया पर बोलेरो कार बंद हो गई.

देखते ही देखते बह गई बोलेरो: बोलेरो के बंद होने के साथ ही पानी का स्तर भी बढ़ने लगा, जिसके बाद कार सवार सभी लोग बाहर निकल आए. वहीं कुछ ही देर में देखते ही देखते बोलेरो पानी बढ़ने के साथ तेज बहाव में बह गई. ग्रामीणों ने बताया कि बुलेरो में 3 लोग सवार थे, जो झारडा के पास पिपल्याधूमा के बताए जा रहे हैं.

MP Bus Accident: उफनती नर्मदा में गिरी पुणे जा रही बस, सभी यात्रियों की मौत, मृतकों के परिजनों को 16 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा

नाले के ऊपर पानी जाने से रास्ता बंद: भारी बारिश से नाले के ऊपर पानी जाने से महिदपुर-उज्जैन मार्ग बंद हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान करीब 4 घंटे तक भी मार्ग अवरूद्ध रहा.

उज्जैन। महिदपुर के बालौदा के पास आज बाल-बाल हादसा होते टला, दरअसल चालक उफनते नाले से बोलेरो कार नुकालने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान तेज बदाव के साथ बोलेरो बह गई. हालांकि राहत की बात है कि सवारियों ने समय पर निकल कर खुद की जान बचा ली.(Ujjain Heavy Rain) (bolero car washed away in heavy rain)

उज्जैन बारिश में बह गई बोलेरो कार

चालक की गलती से हुआ हादसा: शहर से करीब 12 किलो मीटर दूर ग्राम बलोदा के पहले बनी पुलिया पर आज एक बुलेरो बह गई, राहत की बात है कि उसमें सवार लोगों ने समय पर निकल कर अपनी जान बचा ली. जानकारी के अनुसार उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, ऐसे में ग्राम बालोदा के नाले में भी पानी बढ़ रहा था. इस दौरान महिदपुर से उज्जैन जा रही एक बोलेरो पुलिया के करीब पहुंची, जहां पहले तो चालक ने कार निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी देख रूक गया. जिसके बाद पुलिया पर बोलेरो कार बंद हो गई.

देखते ही देखते बह गई बोलेरो: बोलेरो के बंद होने के साथ ही पानी का स्तर भी बढ़ने लगा, जिसके बाद कार सवार सभी लोग बाहर निकल आए. वहीं कुछ ही देर में देखते ही देखते बोलेरो पानी बढ़ने के साथ तेज बहाव में बह गई. ग्रामीणों ने बताया कि बुलेरो में 3 लोग सवार थे, जो झारडा के पास पिपल्याधूमा के बताए जा रहे हैं.

MP Bus Accident: उफनती नर्मदा में गिरी पुणे जा रही बस, सभी यात्रियों की मौत, मृतकों के परिजनों को 16 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा

नाले के ऊपर पानी जाने से रास्ता बंद: भारी बारिश से नाले के ऊपर पानी जाने से महिदपुर-उज्जैन मार्ग बंद हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान करीब 4 घंटे तक भी मार्ग अवरूद्ध रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.