उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुँचते हैं. उज्जैन पहुँचे पूर्व क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गम्भीर ने उज्जैन-आलौट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया संग बाबा महाकाल की भस्म आरती में नंदी हॉल से दर्शन लाभ लिए. वहीं गम्भीर ने कहा, कि उन्होनें देश की सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी है. 'गौतम गंभीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को खलिस्तानियों का सपोर्ट मिलेगा, तो उससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता देश के लिए.
गौतम गंभीर ने मीडिया से की चर्चा
मीडिया से चर्चा के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि सब खुश रहें, देश आगे बढ़े और हम बहुत मज़बूत हों. आम आदमी की सरकार बनने पर मैने एक ट्वीट किया था आम आदमी पार्टी के लिए, कि अलगाववादी और खालिस्तानियों पर नज़र रखें, क्योकि बहुत कुर्बानियां गई है. उन्होनें कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को खलिस्तानियों का सपोर्ट मिलेगा, तो उससे ख़राब कुछ भी नहीं हो सकता देश के लिए. क्योकि वह एरिया बॉर्डर स्टेट है, कश्मीर फाइल फिल्म पर गौतम गम्भीर में चुप्पी साधे रखी और कुछ भी कहने से इनकार किया. साथ ही आईपीएल को लेकर सवाल किया तो गौतम गंभीर का कहना था, आईपीएल शुरू होगा तब ही पता चलेगा क्या स्तिथी है, अभी से कुछ कहना सही नहीं है.
गौतम गम्भीर ने भस्म आरती के बाद किए गर्भ गृह में दर्शन
उज्जैन महाकाल भस्म आरती के पश्चात सांसद अनिल फिरोजिया और गौतम गम्भीर ने बाबा का गर्भ गृह में पूजन, अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया. गौतम गम्भीर अल सुबह 4 बजे मंदिर पहुँचे और 6:30 बजे तक मंदिर में समय बिताया. ढाई घण्टे आरती होने तक, जिसके बाद वे सांसद संग स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए.