उज्जैन| शहर में दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े के साथ लोगों ने मारपीट की है. लड़की के घरवालों ने लड़के को पकड़ कर उसकी सड़क पर पिटाई कर दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रेमी युगल को समझाइश दे रहे कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि मामला दो अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती होने के कारण तनातनी बढ़ गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में लड़की के मां-बाप ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. इसके बाद देखते-देखते ही हंगामा शुरु हो गया. मौके पर भीड़ जुट गई. जहां भीड़ में से कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी. बाद में युवक को माधव नगर थाने भिजवा दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है. माधव नगर थाने के एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया की मामले की जांच शुरु कर दी गई है.