उज्जैन। प्रदेश का जवान बलवंत सिंह सियाचिन में शहीद हो गया है. नागदा निवासी बादल सिंह सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे. अचानक बर्फ धंसने से वे शहीद हो गए. बादल सिंह के परिवार में माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा है.
सियाचिन में 27 हजार फीट पर ग्लेशियर में तैनात थे बादल सिंह
नागदा के रामसहाय मार्ग निवासी बादल सिंह चंदेल 2004 में सेना में शामिल हुए थे. शहीद बादल सिंह के भाई विक्रांत सिंह ने बताया कि, बादल सिंह ढाई साल तक शांति सेना में दक्षिण अफ्रीका में अपनी सेवाएं दे चुके थे. 15 कुआऊं रेजिमेंट के नायक बादल सिंह हाल ही में जनवरी में नागदा आए थे. 13 फरवरी को ही वे वापस अपनी ड्यूटी पर गए थे. उन्हें सियाचिन में 27 हजार फीट ऊपर ग्लेशियर में तैनात किया गया था. बीती रात करीब सवा 10 बजे फोन आया कि बर्फ धंसने से बादल सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद
सियाचिन में तैनात थे बादल सिंह
आज सुबह ग्लेशियर में मौजूद सूबेदार प्रताप सिंह ने बताया कि बादल सिंह शहीद हो गए हैं. शहीद को आज सुबह सियाचिन की चौकी से नीचे लाया गया है. शहीद की पार्थिव देह को दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली से उन्हें इंदौर लाया जाएगा. महू रेजिमेंट शहीद के शव को लेकर नागदा पहुंचेगी. दो दिन में शहीद की पार्थिव देह नागदा पहुंचेगी. बादल का विवाह 2017 में हुआ था. उनका साढ़े तीन साल का एक बेटा है.