उज्जैन। भोपाल में सिमी के छह संदिग्ध आंतकियों के पकड़ाने के बाद रविवार को उज्जैन पुलिस भी अलर्ट पर नजर आई. उज्जैन बम डिस्पोजल स्क्वाड विशेष मुहिम चलाते हुए रेलवे स्टेशन और महाकाल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की, हालांकि इस दौरान स्थिति सामान्य बनी रही. इस दौरान उज्जैन के रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के समान और पार्सल की तलाशी की. बीडीएस के साथ मे आरपीएफ पुलिस भी मौजूद थी, वहीं सिलिपर डॉग ने भी सर्चिंग में मदद की.
बीडीएस टीम को देख लोग हुए परेशान
बीडीएस टीम को बारीकी से जांच से चेकिंग करते देख उज्जैन स्टेशन पर लोग परेशान दिखाई दिए, लेकिन भोपाल की घटना के कारण पुलिस के अलर्ट (alert in ujjain) होने का पता चलने पर उन्होंने चेन की सांस ली. इस दौरान टीम टीम द्वारा भी रुटीन चेकिंग का भरोसा दिलाया जाता रहा.
भोपाल में छिपे 6 संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने किया गिरफ्तार, सहारनपुर के देवबंद से जुड़े हैं तार
अलर्ट पर खुफिया विभाग
भोपाल में रविवार को एक मकान में दो और दूसरे जगह से चार संदिग्ध आतंकी पकड़ाने के बाद बीडीएस ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने स्टेशन, ट्रेन के डब्बे और यात्रियों के सामान चेक किए. इसके साथ ही टीम ने महाकाल मंदिर पर भी चेकिंग की गई. उज्जैन सिमी का गढ़ है और सिमी के सरगना सफदर नागौरी और आमिल परवेज से लेकर तमाम सिमी के सरगना उज्जैन से ताल्लुक रखते हैं, वहीं कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम ब्लास्ट में सिमी के सरगना सहित सिमी के कई लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. इसके बाद से खुफिया विभाग भी अलर्ट पर है और स्लीपर सेल पर नजर बनाए रखे हुए हैं.
उज्जैन आज भोपाल में सिमी के 6 आतंकियों को एसटीएफ ने पकड़ा है. हमारी टीम सामान्य दिनों में भी चेकिंग करती रहती है, रविवार को महाकाल मंदिर पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी होने के कारण चेकिंग की जाती है, लेकिन भोपाल की घटना को देखते हुए विशेष तौर पर चेकिंग कर रहे है. पहले टीम देखकर यात्री परेशान हुए लेकिन बाद में समझाइश के बाद लोगों ने जांच में सहयोग किया.
- दिनेश यादव, उज्जैन बीडीएस इंस्पेक्टर