उज्जैन। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज और राष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि महाराज महाकाल की नगरी पहुंचे. दोनों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनियों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर भू-माफियाओं को सिंहस्थ क्षेत्र से नहीं हटाया गया, तो हिंदू एकत्र होकर खुद अतिक्रमण को हटाएगा. इतना ही नहीं राष्ट्रीय महामंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि पहले आक्रांताओं की वजह से 300 वर्ष सिंहस्थ नहीं लगा. अब यहां के मंत्रियों की वजह से नहीं लग पाएगा.
महाराज ने कसा तंज: अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरिगिरि महाराज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, 300 वर्ष तक उज्जैन में सिंहस्थ मेला आक्रांताओं के कारण बंद हो गया था. इसके बाद अब कुछ मंत्रियों की कृपा के कारण यह मेला समाप्त हो सकता है. जब पत्रकार ने पूछा कि क्या माना जाए आगामी समय में मेला नहीं लग पाएगा तो महाराज ने एक व्यंग कसते हुए कहा कि, एक मंत्री के कार्यकाल में लाखों एकड़ जमीन को डकारा जा रहा है. हालांकि, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने महामंत्री के बयान को बैलेंस किया और कहा कि भू-माफिया के अतिक्रमण को हटाना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तभी सिंहस्थ लग पाएगा.
Anti Mafia Abhiyan: सिंहस्थ मेले की जमीन पर अवैध कॉलोनी, प्रशासन ने लाखों के निर्माण को किया जमींदोज
ठंडे बस्ते में कार्रवाई: हाल ही में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने एक आदेश जारी किया था इसमें लिखा था कि, 2016 सिंहस्थ के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में बने पक्के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. कॉलोनाइजरों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई थी. प्रशासन ने सर्वे के बाद 6 कॉलोनी और 350 मकान चिन्हित भी कर लिया था. कुछ के माकान भी तोड़े गए थे, लेकिन कार्रवाई फिर ठंडे बस्ते में चली गई.