ETV Bharat / city

इंसान तो क्या भगवान भी गर्मी से है परेशान, मंदिर में लगे एसी और कूलर - विदिशा का चिंतामणि गणेश मंदिर

उज्जैन और विदिशा शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. विदिशा के चिंतामणि मंदिर में भगवान के लिए भी एसी और कूलर लगाए गए हैं. जबकि उज्जैन में भी भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में लगे एसी और कूलर
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 11:28 PM IST

उज्जैन/विदिशा। भीषण गर्मी ने पूरे प्रदेश का हाल बेहाल करके रखा है. जिससे इंसान तो क्या भगवान भी परेशान नजर आ रहे है. जी हां विदिशा चिंतामणि गणेश मंदिर तो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. जहां भगवान के लिए भी एसी और कूलर का इंतजाम किया गया है. भगवान को गर्मी ने लगे इसलिए ये एसी और कूलर 24 घंटे चालू रहते हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को गर्मी से बचाने के लिए सालों से यह प्रक्रिया यहां चल रही है.

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में लगे एसी और कूलर

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में इन एसी और कूलरों का इंतजाम भगवान के भक्तों ने करवाया है. मंदिर के पुजारियों का तर्क है इंसानों को गर्मी लग सकती है तो भगवानों को भी गर्मी लगती है. इसलिए उन्हें भी ठंडक की व्यवस्था की जाती है. उनका कहना कि भगवान को गर्मी नहीं लगेगी तो गर्मी का प्रकोप भी कम ही रहेगा.

उज्जैन में भी बढ़ती गर्मी से लोग परेशान
गर्मी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है, तो इस गर्मी से बाबा महाकाल की नगरी भी अछूती नहीं है. उज्जैन का पारा 45 डिग्री को भी पार कर गया. जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी का असर शहर में भी देखने को मिल रहा है. शहर के सबसे ज्यादा व्यस्तम इलाकों में भी इस वक्त नाम मात्र के ही लोग देखे जा रहे हैं.

उज्जैन में भीषण गर्मी

रविवार को शहर का पारा 44 डिग्री था इससे पूर्व 3 साल पहले मई 2016 में तारा 45.5 डिग्री तक पहुंचा था. इसके बाद अब इतना तापमान हुआ है वही रात का पारा 0.2 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्मी और जारी रहेगी.

उज्जैन/विदिशा। भीषण गर्मी ने पूरे प्रदेश का हाल बेहाल करके रखा है. जिससे इंसान तो क्या भगवान भी परेशान नजर आ रहे है. जी हां विदिशा चिंतामणि गणेश मंदिर तो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. जहां भगवान के लिए भी एसी और कूलर का इंतजाम किया गया है. भगवान को गर्मी ने लगे इसलिए ये एसी और कूलर 24 घंटे चालू रहते हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को गर्मी से बचाने के लिए सालों से यह प्रक्रिया यहां चल रही है.

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में लगे एसी और कूलर

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में इन एसी और कूलरों का इंतजाम भगवान के भक्तों ने करवाया है. मंदिर के पुजारियों का तर्क है इंसानों को गर्मी लग सकती है तो भगवानों को भी गर्मी लगती है. इसलिए उन्हें भी ठंडक की व्यवस्था की जाती है. उनका कहना कि भगवान को गर्मी नहीं लगेगी तो गर्मी का प्रकोप भी कम ही रहेगा.

उज्जैन में भी बढ़ती गर्मी से लोग परेशान
गर्मी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है, तो इस गर्मी से बाबा महाकाल की नगरी भी अछूती नहीं है. उज्जैन का पारा 45 डिग्री को भी पार कर गया. जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी का असर शहर में भी देखने को मिल रहा है. शहर के सबसे ज्यादा व्यस्तम इलाकों में भी इस वक्त नाम मात्र के ही लोग देखे जा रहे हैं.

उज्जैन में भीषण गर्मी

रविवार को शहर का पारा 44 डिग्री था इससे पूर्व 3 साल पहले मई 2016 में तारा 45.5 डिग्री तक पहुंचा था. इसके बाद अब इतना तापमान हुआ है वही रात का पारा 0.2 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्मी और जारी रहेगी.

Intro:उज्जैन भीषण गर्मी के कारण उज्जैन का पारा 45 डिग्री पार उज्जैन हुआ बेहाल


Body:उज्जैन नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी ने शहर के लोगों को बेहाल कर दिया 2 साल के अंतराल भाग पारा 45 डिग्री पहुंच गया जो इस मौसम का सबसे अधिक है इसके पहले कि सिंहस्थ 2016 में 44.5 डिग्री पर पहुंचा था नौतपा लगते ही पारा लगाता बढ़ा लेकिन कब उज्जैन में आग उगलने वाली गर्मी के कारण लोगों को राहत मिलेगी गर्मी से परेशान लोग और कामकाज पर भी इसका असर पड़ रहा है


Conclusion:उज्जैन झुलसने वाली गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा नौतपा समाप्त होने के बाद भी तापमान कम नहीं हो रहा है सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा अधिकतम पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है वही रात के तापमान में मामूली राहत मिली है हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही झुलसने वाली गर्मी के कारण सभी परेशान हैं जरूरी कार्यों पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं रविवार को यहां पारा 44 डिग्री था इससे पूर्व 3 साल पहले मई 2016 में तारा 45.5 डिग्री तक पहुंचा था इसके बाद अब इतना तापमान हुआ है वही रात का पारा 0.2 डिग्री लुढ़का है। रविवार को नियुक्त तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया था जो सोमवार को 28. 8 डिग्री रह गया


पिछले 5 दिनों का तापमान दिन अधिकतम और न्यूनतम

30 मई 43.5 28.6

31 मई 43.5 29.9

01 जून 42.8 28

02 44.29

03जून 45 28.8



बाइट---पंकज खंडवाल

बाइट---तुकाराम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.