ETV Bharat / city

Satna Mother India: 110 बेटियों की मां, जो हैं जिम्मेदारी और फर्ज की अनोखी मिसाल, गरीब बच्चियों को बना रही आत्मनिर्भर - उपकार सोसायटी सतना

सतना में एक ऐसी महिला है जो 110 बच्चियों की मां कहलाती हैं (Satna Mother India). दरअसल सोनिया जौली नाम की एक महिला ने 110 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा का खर्च उठाया है. यहीं बच्चियां उन्हें मां कहकर बुलाती हैं. (Satna Sonia Jolly Adopted Daughter) (Upkar Society Satna)

Satna Sonia Jolly mother of 110 daughters
110 बेटियों की मां सतना सोनिया जौली
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 11:01 PM IST

सतना। जिले की एक ऐसी महिला जिसे 110 बच्चियां मां कहकर पुकारती हैं. कृष्ण नगर क्षेत्र में रहने वाली सोनिया जौली ने साबित कर दिखाया है कि बेटियां समाज के लिए बोझ नहीं है(Satna Sonia Jolly Adopted Daughter). उन्होंने अपनी खुद की जिम्मेदारी पर वर्तमान समय में 110 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा का खर्च उठाया है. यह सभी बेटियां उन्हें मां कहकर पुकारती हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन है सोनिया जौली और कैसे उन्हें इसकी प्रेरणा मिली. (Satna Sonia Jolly mother of 110 daughters)

110 बेटियों की मां सतना सोनिया जौली

बेटियों को बनाएं शिक्षित: देश के अंदर बेटियां समाज के हर वर्ग में उपेक्षा का शिकार है. परिस्थितियों से हर व्यक्ति भली-भांति अवगत है. लोग बेटियों को या तो जन्म से पहले ही पेट में मार देते हैं, या तो उन्हें लावारिस छोड़ देते हैं. लेकिन हमारा समाज यह भूल जाता है कि बेटियों को अगर शिक्षित किया जाए तो वह बेटियां समाज में एक मिसाल के कायम कर सकती हैं. बेटों से कहीं ज्यादा बेटियां कमाल कर सकती हैं और अपनी एक अलग पहचान भी बना सकती हैं. (Satna Mother India)

110 बच्चियों का उठाया बीड़ा: सतना शहर के कृष्ण नगर क्षेत्र में रहने वाली 56 वर्षीय सोनिया जौली नामक महिला ने साबित कर दिखाया है की बेटियां बोझ नहीं होती है. उनका मानना है कि बेटी है तो कल है, बेटियां हमारे समाज का आईना है, बेटियों से ही बेटों का घर है. सोनिया एक गृहणी है, वह खुद दो बच्चों की मां भी हैं. सोनिया जौली 21 वर्ष की उम्र से ही समाज सेवा करती आ रही हैं. उन्हें समाज में बेटियों के प्रति ज्यादा लगाव रहता है. सोनिया ने 31 वर्ष की उम्र में 5 गरीब और निर्धन बच्चियों को गोद लिया और इन पांचों बच्चियों की निशुल्क पूरी शिक्षा दीक्षा सहित पूरा खर्च उठाने का बीड़ा उठाया. देखते ही देखते उनके पास बच्चियों की संख्या बढ़ने लगी. वर्ष 2019 में सोनिया जौली के पास 51 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी थी. 2020 में 55 बच्चियां हुई, और वर्तमान समय 2022 में सोनिया ने 110 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा सहित उनका पूरा खर्च उठा रही हैं. (Upkar Society Satna)

बच्चियों के संस्थान का नाम उपकार सोसाइटी: सोनिया जौली के पास रहने वाली सभी बच्चियां उन्हें मां कहकर पुकारती हैं. इसकी वजह से उन्हें 110 बच्चियों की मां भी कहा जाता है. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि सोनिया जौली इन बच्चियों के लिए सरकार से कोई भी मदद नहीं ले रही हैं. उन्होंने इन 110 बच्चियों के संस्थान को उपकार सोसाइटी का नाम दिया है. वर्तमान समय में उनके साथ कुछ समाजसेवी भी जुड़कर इन बच्चियों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.(mother of 110 daughters Satna)

बैतूल में अनूठा बंटवाराः भाइयों ने बांट ली मृत भाई की संतानें, अब खुद करेंगे परवरिश

बेसहाराओंं की करें मदद: सोनिया जौली की माने तो वह समाज को यह बताना चाहती हैं कि हमें गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि अगर आप को भगवान ने सक्षम बनाया है तो हमें दूसरों का सहारा बनना चाहिए. सोनिया बेटियों को समाज का गहना बताती हैं. उनका कहना है कि अगर आप बेटियों को शिक्षित करना शुरू कर दीजिए तो बेटियां बेटों से कहीं ज्यादा कुछ कर दिखाएंगी, क्योंकि बेटियां है तो कल है.

सतना। जिले की एक ऐसी महिला जिसे 110 बच्चियां मां कहकर पुकारती हैं. कृष्ण नगर क्षेत्र में रहने वाली सोनिया जौली ने साबित कर दिखाया है कि बेटियां समाज के लिए बोझ नहीं है(Satna Sonia Jolly Adopted Daughter). उन्होंने अपनी खुद की जिम्मेदारी पर वर्तमान समय में 110 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा का खर्च उठाया है. यह सभी बेटियां उन्हें मां कहकर पुकारती हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन है सोनिया जौली और कैसे उन्हें इसकी प्रेरणा मिली. (Satna Sonia Jolly mother of 110 daughters)

110 बेटियों की मां सतना सोनिया जौली

बेटियों को बनाएं शिक्षित: देश के अंदर बेटियां समाज के हर वर्ग में उपेक्षा का शिकार है. परिस्थितियों से हर व्यक्ति भली-भांति अवगत है. लोग बेटियों को या तो जन्म से पहले ही पेट में मार देते हैं, या तो उन्हें लावारिस छोड़ देते हैं. लेकिन हमारा समाज यह भूल जाता है कि बेटियों को अगर शिक्षित किया जाए तो वह बेटियां समाज में एक मिसाल के कायम कर सकती हैं. बेटों से कहीं ज्यादा बेटियां कमाल कर सकती हैं और अपनी एक अलग पहचान भी बना सकती हैं. (Satna Mother India)

110 बच्चियों का उठाया बीड़ा: सतना शहर के कृष्ण नगर क्षेत्र में रहने वाली 56 वर्षीय सोनिया जौली नामक महिला ने साबित कर दिखाया है की बेटियां बोझ नहीं होती है. उनका मानना है कि बेटी है तो कल है, बेटियां हमारे समाज का आईना है, बेटियों से ही बेटों का घर है. सोनिया एक गृहणी है, वह खुद दो बच्चों की मां भी हैं. सोनिया जौली 21 वर्ष की उम्र से ही समाज सेवा करती आ रही हैं. उन्हें समाज में बेटियों के प्रति ज्यादा लगाव रहता है. सोनिया ने 31 वर्ष की उम्र में 5 गरीब और निर्धन बच्चियों को गोद लिया और इन पांचों बच्चियों की निशुल्क पूरी शिक्षा दीक्षा सहित पूरा खर्च उठाने का बीड़ा उठाया. देखते ही देखते उनके पास बच्चियों की संख्या बढ़ने लगी. वर्ष 2019 में सोनिया जौली के पास 51 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी थी. 2020 में 55 बच्चियां हुई, और वर्तमान समय 2022 में सोनिया ने 110 बच्चियों की पूरी शिक्षा दीक्षा सहित उनका पूरा खर्च उठा रही हैं. (Upkar Society Satna)

बच्चियों के संस्थान का नाम उपकार सोसाइटी: सोनिया जौली के पास रहने वाली सभी बच्चियां उन्हें मां कहकर पुकारती हैं. इसकी वजह से उन्हें 110 बच्चियों की मां भी कहा जाता है. इनमें सबसे बड़ी बात यह है कि सोनिया जौली इन बच्चियों के लिए सरकार से कोई भी मदद नहीं ले रही हैं. उन्होंने इन 110 बच्चियों के संस्थान को उपकार सोसाइटी का नाम दिया है. वर्तमान समय में उनके साथ कुछ समाजसेवी भी जुड़कर इन बच्चियों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.(mother of 110 daughters Satna)

बैतूल में अनूठा बंटवाराः भाइयों ने बांट ली मृत भाई की संतानें, अब खुद करेंगे परवरिश

बेसहाराओंं की करें मदद: सोनिया जौली की माने तो वह समाज को यह बताना चाहती हैं कि हमें गरीब और बेसहारा बच्चों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि अगर आप को भगवान ने सक्षम बनाया है तो हमें दूसरों का सहारा बनना चाहिए. सोनिया बेटियों को समाज का गहना बताती हैं. उनका कहना है कि अगर आप बेटियों को शिक्षित करना शुरू कर दीजिए तो बेटियां बेटों से कहीं ज्यादा कुछ कर दिखाएंगी, क्योंकि बेटियां है तो कल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.