सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले में पोस्ट ऑफिस से बड़ी लापरवाही आमने आई है. यहां पैसा निकालने गई एक महिला करंट की चपेट में आ गई. जैसे ही पोस्ट ऑफिस में मौजूद लोगों को जानकारी लगी तो हड़कंप मच गई. लोगों ने महिला को करंट की चपेट से किसी तरह बाहर किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचाया नही जा सका. यहां उपस्थित डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
करंट में झुलसी महिला: घटना जिले के जय स्तंभ चौक स्थित पोस्ट ऑफिस की है. यहां उस वक्त हड़कंप मचा जब पोस्ट ऑफिस में एक महिला अपने बेटे के साथ पैसा निकालने के लिए आई और करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई. महिला की गुहार पर मौजूद लोग आनन-फानन में उपचार के लिए सतना जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Viral Video: बिजली के खंभे को छूने से मासूम को लगा करंट, इस मौसम में बरतें सावधानी
जांच में जुटी पुलिस: महिला का नाम निर्मला मिश्रा बताया जा रहा है. वह पोस्ट ऑफिस में अपने बेटे के साथ पैसा निकालने गई थी. इस दौरान पोस्ट ऑफिस परिसर में बने बाथरूम में गई तो बिजली के करंट का शिकार हो गई. इस मामले में यहां के लोग पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. परिजनों ने कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.