ETV Bharat / city

Satna Fire News: सतना में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों की जलकर मौत - एमपी हिंदी न्यूज

सतना के कृपालपुर पुरैनिहा ग्राम में दर्दनाक हादसा हो गया. एक घर में आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Satna Fire in Home due to short circuit) (Mother and 2 children burnt alive Satna)

Satna Mother and children died due to fire
सतना में घर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 7:46 AM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में घर में आग लग गई. इस हादसे में मां और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कृपालपुर के पुरैनिहा ग्राम संध्या कुशवाहा नामक महिला अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई, आग लगने से घर के संध्या, उसकी 8 वर्ष की बेटी प्रियाजली कुशवाहा और ढाई वर्षीय बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए. देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया, घटनास्थल पर दोनों मासूम और मां की दर्दनाक मौत हो गई.

गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़: जब घर के बाहर धुआं निकलता हुआ देखा तो पड़ोसी ने संध्या कुशवाहा के पति रंजीत कुशवाहा को सूचना दी. जैसे ही रंजीत कुशवाहा अपने घर पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे आप की चपेट में आ चुके हैं. आनन-फानन में परिजन तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और टीआई सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया, हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों ने शार्ट सर्किट से आग लगना बताया है.

Fire in Betul: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 9 मवेशियों की जलकर मौत, 5 की हालत गंभीर

फोम और रेग्जीन के धुएं से घुटा दम: कोलगवां टीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह से मां सहित दो मासूम की मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. मृतक महिला का पति बॉडी मेकर का काम करता है, और उसके घर में फोम और रेग्जीन भारी मात्रा में रखा था. आग लगने की वजह से फोम और रेग्जीन के धुएं से सभी का दम घुट गया, और मौत हो गई. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

(Fire in Home in Satna) (Satna Fire in Home due to short circuit) (Mother and 2 children burnt alive Satna) (Satna Mother and children died due to fire)

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में घर में आग लग गई. इस हादसे में मां और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कृपालपुर के पुरैनिहा ग्राम संध्या कुशवाहा नामक महिला अपने घर में काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई, आग लगने से घर के संध्या, उसकी 8 वर्ष की बेटी प्रियाजली कुशवाहा और ढाई वर्षीय बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए. देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया, घटनास्थल पर दोनों मासूम और मां की दर्दनाक मौत हो गई.

गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़: जब घर के बाहर धुआं निकलता हुआ देखा तो पड़ोसी ने संध्या कुशवाहा के पति रंजीत कुशवाहा को सूचना दी. जैसे ही रंजीत कुशवाहा अपने घर पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे आप की चपेट में आ चुके हैं. आनन-फानन में परिजन तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और टीआई सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया, हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों ने शार्ट सर्किट से आग लगना बताया है.

Fire in Betul: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 9 मवेशियों की जलकर मौत, 5 की हालत गंभीर

फोम और रेग्जीन के धुएं से घुटा दम: कोलगवां टीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह से मां सहित दो मासूम की मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. मृतक महिला का पति बॉडी मेकर का काम करता है, और उसके घर में फोम और रेग्जीन भारी मात्रा में रखा था. आग लगने की वजह से फोम और रेग्जीन के धुएं से सभी का दम घुट गया, और मौत हो गई. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

(Fire in Home in Satna) (Satna Fire in Home due to short circuit) (Mother and 2 children burnt alive Satna) (Satna Mother and children died due to fire)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.