ETV Bharat / city

Satna Honey Trap: अश्लील Video बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार - Satna Woman making porn video arrested

सतना जिले से हनी ट्रैप की तर्ज पर एक बड़ा ही संगीन मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने महिला सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर ली है. (Satna Black Mailing) (Satna Honey Trap) (Satna police arrested blackmailing gang)

Satna Honey Trap
सतना ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 9:07 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां एक महिला द्वारा लोगों से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क बनाकर उनको अपने पास बुलाती और अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करती थी. महिला सतना शहर के बाईपास डीलौरा संगम बेला रिसोर्ट के पास की निवासी है, इस महिला के साथ 4 लोग और भी शामिल हैं जो इसकी ब्लैक मेलिंग में मदद करते थे. ऐसी ही एक घटना महिला ने शहर के निवासी संजय जैन के साथ घटित की और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी.

सतना ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: महिला का नाम रजनी उर्फ रश्मि पटेल है, महिला ने पहले संजय जैन को अपने घर बुलाया उसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाएं और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर संजय को ब्लैकमेल किया. इस दौरान महिला ने संजय जैन से 20 लाख रुपए की मांग भी की. संजय जैन ने बदनामी के डर से 20 लाख रुपये का चेक महिला को दे दिया, इसके बाद महिला ने 5 लाख रुपये बैंक से निकाल लिए, लेकिन शेष बची राशि को बैंक से निकालने पर संजय जैन ने प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद संजय जैन ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी.

हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं

चार साथियों के साथ महिला गिरफ्तार: पुलिस ने रजनी उर्फ रश्मि पटेल एवं उसके चार साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी आरोपियों से थाने में पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई कि, मोबाइल में वीडियो बनाकर महिला लोगों को ब्लैकमेल करती थी और उनसे पैसे ऐंठने में उसके 4 साथी मदद करते थे. बताया गया कि महिला का यह पेशा बन चुका था. काफी लंबे समय से महिला ऐसा कार्य कर रही थी. इसके बाद आज पीड़ित की शिकायत पर महिला को पुलिस ने उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने आज सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

ये हुए गिरफ्तार:
- रजनी पटेल उर्फ रश्मी, निवासी बाईपास डेलौरा संगम बेला के पास सतना.
- अजय पाठक (32 वर्ष), निवासी खाम्हा खूझा वार्ड.1 सतना.
- जगजाहिर उर्फ राघवेन्द्र सिंह (35 वर्ष), निवासी दक्षिणी पतेरी सतना.
- अनुज सिंह (41 वर्ष), निवासी दक्षिणी पतेरी वार्ड न. 29 सतना.
- विजय दाहिया (50 वर्ष), निवासी नकटी गढिया टोला वार्ड न. 3 सतना.

सतना। मध्य प्रदेश सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां एक महिला द्वारा लोगों से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क बनाकर उनको अपने पास बुलाती और अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करती थी. महिला सतना शहर के बाईपास डीलौरा संगम बेला रिसोर्ट के पास की निवासी है, इस महिला के साथ 4 लोग और भी शामिल हैं जो इसकी ब्लैक मेलिंग में मदद करते थे. ऐसी ही एक घटना महिला ने शहर के निवासी संजय जैन के साथ घटित की और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी.

सतना ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: महिला का नाम रजनी उर्फ रश्मि पटेल है, महिला ने पहले संजय जैन को अपने घर बुलाया उसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाएं और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर संजय को ब्लैकमेल किया. इस दौरान महिला ने संजय जैन से 20 लाख रुपए की मांग भी की. संजय जैन ने बदनामी के डर से 20 लाख रुपये का चेक महिला को दे दिया, इसके बाद महिला ने 5 लाख रुपये बैंक से निकाल लिए, लेकिन शेष बची राशि को बैंक से निकालने पर संजय जैन ने प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद संजय जैन ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी.

हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं

चार साथियों के साथ महिला गिरफ्तार: पुलिस ने रजनी उर्फ रश्मि पटेल एवं उसके चार साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी आरोपियों से थाने में पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई कि, मोबाइल में वीडियो बनाकर महिला लोगों को ब्लैकमेल करती थी और उनसे पैसे ऐंठने में उसके 4 साथी मदद करते थे. बताया गया कि महिला का यह पेशा बन चुका था. काफी लंबे समय से महिला ऐसा कार्य कर रही थी. इसके बाद आज पीड़ित की शिकायत पर महिला को पुलिस ने उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने आज सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

ये हुए गिरफ्तार:
- रजनी पटेल उर्फ रश्मी, निवासी बाईपास डेलौरा संगम बेला के पास सतना.
- अजय पाठक (32 वर्ष), निवासी खाम्हा खूझा वार्ड.1 सतना.
- जगजाहिर उर्फ राघवेन्द्र सिंह (35 वर्ष), निवासी दक्षिणी पतेरी सतना.
- अनुज सिंह (41 वर्ष), निवासी दक्षिणी पतेरी वार्ड न. 29 सतना.
- विजय दाहिया (50 वर्ष), निवासी नकटी गढिया टोला वार्ड न. 3 सतना.

Last Updated : Jul 16, 2022, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.