सतना। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सतना जिले में महापौर पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान पर उतार दिए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुद की जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि (satna Congress mayor CandidateSiddharth Kushwaha) बीजेपी को कांग्रेस की स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. चुनाव का रिजल्ट बीजेपी को राज्य में उसकी हैसियत बता देगा.
सवाल- पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसका निर्वहन कैसे करेंगे.?
जवाब- कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते कहा कि, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करूंगा. साथ ही ओबीसी वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि प्रदेश में आधे से अधिक की आबादी ओबीसी वर्ग की है, लोग एक विचारधारा पर चल रहे हैं.
सवाल- बीजेपी प्रत्याशी का आरोप है कि कांग्रेस के पास पार्षद का प्रत्याशी नहीं है, इसलिए विधायक को मैदान में उतारा गया है.
जवाब- सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले मैं बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार को बधाई देना चाहता हूं, उनके और उनके पिताजी का जीवनभर जो संघर्ष रहा है उसको लेकर उन्हें महापौर का टिकट दिया गया है, क्योंकि उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लिए बहुत काम किया है. रही बात उनके आरोपों की तो वह आरोप लगा सकते हैं कुछ भी बोल सकते हैं उनकी मर्जी है.
सवाल- महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस के ओबीसी वर्ग के जिला अध्यक्ष के बगावत के सुर सामने आए.?
जवाब- गेंदा लाल पटेल ओबीसी वर्ग के जिला अध्यक्ष थे. प्रदेश में नई कार्यकारिणी की नियुक्तियां हुई इसलिए पुरानी नियुक्ति को भंग किया गया है. कोई विरोध नहीं है.
सवाल- जनता के बीच में किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में आप उतरेंगे.?
जवाब- महापौर प्रत्याशी ने कहा कि, हमारा जो सबसे बड़ा मुद्दा हाउस टैक्स है. यहां कोई मकान मालिक नहीं बचा यहां सब किराएदार हो गए हैं. नगर निगम का एक स्लोगन है. सेवा सर्वोपरि यह सेवा सर्वोपरि नहीं है लूट सर्वोपरि है. सफाई के नाम पर हाउस टैक्स के नाम पर लूट हो रही है. बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना मेरा विजन है.