ETV Bharat / city

Satna Mayor election 2022: भाजपा ने लहराया जीत का परचम, योगेश ताम्रकार ने भारी मतों से हासिल की महापौर की सीट - सतना महापौर चुनाव पर भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार जीते

सतना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को हजारों वोटों से हराकर महापौर की कुर्सी हासिल की है. बुरहानपुर नगर निगम पर बीजेपी का पिछले 15 सालों से कब्जा है. (Satna Mayor election 2022) (MP urban body election results)

MP urban body election results
सतना महापौर चुनाव पर भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार जीते
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 2:43 PM IST

सतना। तीन बार लगातार जीत के बाद चौथी बार भी भाजपा ने सतना महापौर सीट पर जीत पर हासिल की है, भाजपा के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 24916 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया है. फिलहाल जीते हुए प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है. (Satna Mayor election 2022) (MP urban body election results)

योगेश ताम्रकार ने भारी मतों से हासिल की महापौर की सीट

सीएम ने दी बधाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपना बीजेपी महापौर प्रत्याशी की जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "सतना में श्री योगेश ताम्रकार जी और खण्डवा में श्रीमती अमृता यादव जी को महापौर प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा नगरों के विकास और जनता के कल्याण के अपने सभी वचन निभाने के लिए कटिबद्ध है."

  • सतना में श्री योगेश ताम्रकार जी और खण्डवा में श्रीमती अमृता यादव जी को महापौर प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। @BJP4MP नगरों के विकास और जनता के कल्याण के अपने सभी वचन निभाने के लिए कटिबद्ध है। #हर_नगर_भाजपा

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुल 63.5 प्रतिशत हुआ मतदान: सतना के 9 महापौर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला रविवार को हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत का परचम लहराया. बता दें कि निगम में 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता हैं, इसमें 1 लाख 14 हजार 995 पुरुष और 1 लाख 03 हजार 183 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं. सतना नगर निगम में इस बार 1 लाख 35 हजार 963 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया था.

इनके बीच था मुकाबला: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर थे, तो वहीं कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी बनाया था. इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी थे. इन तीनों नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी के आ जाने से निकाय चुनाव (Satna Urban Body Election) का मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा था, हालांकि अब भाजपा के सर जीत का ताज सज चुका है.

सतना। तीन बार लगातार जीत के बाद चौथी बार भी भाजपा ने सतना महापौर सीट पर जीत पर हासिल की है, भाजपा के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 24916 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया है. फिलहाल जीते हुए प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है. (Satna Mayor election 2022) (MP urban body election results)

योगेश ताम्रकार ने भारी मतों से हासिल की महापौर की सीट

सीएम ने दी बधाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपना बीजेपी महापौर प्रत्याशी की जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "सतना में श्री योगेश ताम्रकार जी और खण्डवा में श्रीमती अमृता यादव जी को महापौर प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा नगरों के विकास और जनता के कल्याण के अपने सभी वचन निभाने के लिए कटिबद्ध है."

  • सतना में श्री योगेश ताम्रकार जी और खण्डवा में श्रीमती अमृता यादव जी को महापौर प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए सभी भाई-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। @BJP4MP नगरों के विकास और जनता के कल्याण के अपने सभी वचन निभाने के लिए कटिबद्ध है। #हर_नगर_भाजपा

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुल 63.5 प्रतिशत हुआ मतदान: सतना के 9 महापौर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला रविवार को हुआ, जिसमें भाजपा ने जीत का परचम लहराया. बता दें कि निगम में 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता हैं, इसमें 1 लाख 14 हजार 995 पुरुष और 1 लाख 03 हजार 183 महिला मतदाता और 10 अन्य मतदाता शामिल हैं. सतना नगर निगम में इस बार 1 लाख 35 हजार 963 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया था.

इनके बीच था मुकाबला: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार महापौर प्रत्याशी पद मैदान पर थे, तो वहीं कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी बनाया था. इसके साथ ही कांग्रेस के बागी हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री सईद अहमद बहुजन समाज पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी थे. इन तीनों नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनाव मैदान में एक प्रत्याशी के आ जाने से निकाय चुनाव (Satna Urban Body Election) का मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा था, हालांकि अब भाजपा के सर जीत का ताज सज चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.