ETV Bharat / city

सतना: बारात घर में दूल्हा- दुल्हन से मारपीट, बाराती हुए लहू लुहान, पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी - सतना

सतना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड स्थित पवन वाटिका में होटल संचालकों द्वारा वर-वधू सहित बारातियों और परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला, पुलिस बल की मौजूदगी में होटल के बाहर बैठकर वर-वधू दोनों पक्ष का वैवाहिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

शादी घर वर-वधु पक्ष से मारपीट का मामला
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:52 PM IST

सतना। शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड स्थित पवन वाटिका में होटल संचालकों द्वारा वर-वधू सहित बारातियों और परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां हलवाइयों और वर-वधू पक्ष के बीच प्लेट और पानी ना देने की शिकायत पर जमकर मारपीट हुई और बारतियों का लहूलूहान कर दिया. जिसके बाद होटल संचालक ने दोनों पक्षों को बाहर कर होटल में ताला जड़ दिया. फिलहाल होटल संचालक होटल में ताला लगाकर फरार है.

दरअसल, देर रात पवन वाटिका का जिसका संचालक केसरी प्रसाद गुप्ता है. वर-वधु पक्ष ने शादी समारोह के लिए इस शादी घर को बुक कर रखा था. बारात साहू समाज की थी जो की सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रामना टोला से आई थी. वहीं लड़की पक्ष बिरला रोड महुआ बस्ती के रहने वाले हैं, जिन्होंने 24 अप्रैल की शादी तय की थी. दोनों पक्षों ने मोटी रकम देकर शादी घर को आरक्षित कर हर सुविधा मुहैया कराया था. लेकिन खाने की प्लेट और पानी मांगने पर हलवाईयों ने वर और वधू दोनों पक्षों से जमकर मारपीट की.

शादी घर वर-वधु पक्ष से मारपीट का मामला

दोनों पक्ष का सामान कैद कर शादी के जोड़े में वर-वधू सहित दोनों पक्षों को शादी घर से बाहर कर होटल में ताला जड़ दिया. नतीजा दोनों पक्षों को होटल के बाहर स्टेज सजाना पड़ा. मामला कोलगवां थाना पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची सतना की पुलिस भी होटल संचालक के मनमानी के चलते होटल का ताला नहीं खुलवा सकी. इसके बाद शादी घर में ताला लगे होने के बाद भी शादी के कलश मंडप को होटल से निकाला गया. वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में होटल के बाहर बैठकर वर-वधू दोनों पक्ष का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया.

लड़की के पिता का कहना है कि उनके 3 लाख के जेवरात, नकद सब लूट कर फरार हो गए है. वहीं इस शादी में शामिल होने आए सतना लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी महेश साहू ने हमले को सियासी वजह बता कर अपनी जान का खतरा बताया है. उन्होंने शंका जाहिर की है कि चुनाव पूर्ण होते-होते उनकी हत्या करवा दी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने एफआई दर्ज कर मामाले का जांच में जुटी है.

सतना। शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड स्थित पवन वाटिका में होटल संचालकों द्वारा वर-वधू सहित बारातियों और परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां हलवाइयों और वर-वधू पक्ष के बीच प्लेट और पानी ना देने की शिकायत पर जमकर मारपीट हुई और बारतियों का लहूलूहान कर दिया. जिसके बाद होटल संचालक ने दोनों पक्षों को बाहर कर होटल में ताला जड़ दिया. फिलहाल होटल संचालक होटल में ताला लगाकर फरार है.

दरअसल, देर रात पवन वाटिका का जिसका संचालक केसरी प्रसाद गुप्ता है. वर-वधु पक्ष ने शादी समारोह के लिए इस शादी घर को बुक कर रखा था. बारात साहू समाज की थी जो की सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रामना टोला से आई थी. वहीं लड़की पक्ष बिरला रोड महुआ बस्ती के रहने वाले हैं, जिन्होंने 24 अप्रैल की शादी तय की थी. दोनों पक्षों ने मोटी रकम देकर शादी घर को आरक्षित कर हर सुविधा मुहैया कराया था. लेकिन खाने की प्लेट और पानी मांगने पर हलवाईयों ने वर और वधू दोनों पक्षों से जमकर मारपीट की.

शादी घर वर-वधु पक्ष से मारपीट का मामला

दोनों पक्ष का सामान कैद कर शादी के जोड़े में वर-वधू सहित दोनों पक्षों को शादी घर से बाहर कर होटल में ताला जड़ दिया. नतीजा दोनों पक्षों को होटल के बाहर स्टेज सजाना पड़ा. मामला कोलगवां थाना पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची सतना की पुलिस भी होटल संचालक के मनमानी के चलते होटल का ताला नहीं खुलवा सकी. इसके बाद शादी घर में ताला लगे होने के बाद भी शादी के कलश मंडप को होटल से निकाला गया. वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में होटल के बाहर बैठकर वर-वधू दोनों पक्ष का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया.

लड़की के पिता का कहना है कि उनके 3 लाख के जेवरात, नकद सब लूट कर फरार हो गए है. वहीं इस शादी में शामिल होने आए सतना लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी महेश साहू ने हमले को सियासी वजह बता कर अपनी जान का खतरा बताया है. उन्होंने शंका जाहिर की है कि चुनाव पूर्ण होते-होते उनकी हत्या करवा दी जाएगी. फिलहाल पुलिस ने एफआई दर्ज कर मामाले का जांच में जुटी है.

Intro:एंकर इंट्रो ---
अगर आप ने शादी घर की व्यवस्था पर उंगली उठाई तो शादी भी रुक जाती हैं,, जी हां ऐसा ही इन दिनों शादी के होटल संचालकों की मनमानी कुछ ऐसे ही सर चढ़कर बोल रही है,, जो आपकी शादी भी रुकवा सकते हैं,, ऐसा एक मामला सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला रोड स्थित पवन वाटिका का सामने आया,, जहां वर वधु ने शादी घर के लिए इसे बुक कर रखा था,, वही जब वर वधू पक्ष में प्लेट और पानी ना देने की शिकायत की तो शिकायत का नतीजा यह रहा की हलवाइयों ना सिर्फ बारातियों को लहूलुहान किया बल्कि लड़की के पिता को भी पीटा और वर वधु को होटल से बाहर कर होटल में ताला जड़ दिया,, मामला कोलगवां थाना पहुंचा जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में होटल के बाहर बैठकर वर और वधू दोनों पक्ष का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


Body:Vo 1--
यह नजारा है देर रात पवन वाटिका का जिसका संचालक केसरी प्रसाद गुप्ता काफी दबंग है,, इसमें लड़की और लड़के 25 से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि इंसानियत को भी सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया,, शादी के जोड़े को शादी घर से बाहर कर दिया,, वजह सिर्फ इतनी थी कि बारातियों ने खाना खाने के लिए प्लेट मांगी,, लेकिन खाना तो नसीब नहीं हुआ उल्टा बारातियों को जमकर पीटा,, बारात साहू समाज की थी जो की सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रामना टोला से आई थी,, लड़की पक्ष की शादी घर से नजदीक बिरला रोड महुआ बस्ती के रहने वाले हैं,, जिन्होंने 24 अप्रैल की शादी तय की थी,, मोटी रकम देकर शादी घर को आरक्षित कर हर सुविधा मुहैया कराया था,, लेकिन होटल संचालक की दबंगई तो देखिए खाना की प्लेट मांगने पर लड़की और लड़का पक्ष दोनों से की जमकर मारपीट की गई,, और दोनों पक्ष का सामान कैद कर होटल में ताला जड़ दिया,, नतीजा दोनों पक्षों को होटल के बाहर स्टेज सजाना पड़ा,, शादी के जोड़े में बैठे दूल्हा दुल्हन मैं कभी सोचा नहीं था कि उनके साथ ऐसा सलूक किया जाएगा,, इस घटनाक्रम पर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है ।

byte --
रामदीन साहू -- पीड़ित लड़की का पिता !

Vo 2--
इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह है,, शादी में शामिल होने आए सत्ता लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी भी इस घटना का शिकार हो गये,, जिन्होंने बीज बचाओ व समझाइश का प्रयास किया,, लेकिन बात नहीं बनी तो निर्दलीय प्रत्याशी महेश साहू ने बीज बचाओ पर हुए हमले को सियासी वजह बता रहे हैं और उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया ।

byte --
महेश साहू -- निर्दलीय प्रत्याशी लोकसभा सीट सतना ।


Conclusion:Vo 3---
खाकी की घेराबंदी में वर-वधू का जोड़ा तो सलामत रहा लेकिन शादी घर में उन्हें दोबारा घुसने नहीं मिला पुलिस बल की मौजूदगी में शादी के कलश मंडप शादी घर में ताला लगे होने के बाद भी निकाला गया,, क्योंकि होटल संचालक अपने होटल में ताला जड़कर लापता हो चुका था,, इस घटना में वर वधु दोनों शादी घर के बाहर शादी करने के लिए मजबूर दिखे,, लेकिन उनसे भी मजबूर और लाचार दिखी सतना की पुलिस जो होटल संचालक का मनमानी के चलते होटल का ताला नहीं खुलवा सकी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.