सतना। दुर्गापुर पंचायत में सरपंच प्रत्याशी के हिस्ट्रीशीटर छोटे भाई ने पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी, इलाज के दौरान उपसरपंच की मौत हो गई. दरमियानी रात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, जोकि सरपंच प्रत्याशी का छोटा भाई सनी सिंह है और हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने खुद अपने हाथ में गोली मारकर बचने का प्रयास भी किया है.
आरोपी सरपंच प्रत्याशी का छोटा भाई सनी सिंह है, जो कि हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने खुद अपने हाथ में गोली मारकर बचने का प्रयास किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
- सुरेंद्र कुमार जैन, ASP
सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार एवं गुरुवार की दरमियानी रात दुर्गापुर पंचायत कुड़िया ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दुर्गापुर पंचायत के सरपंच प्रत्याशी दर्पण सिंह के छोटे भाई सनी उर्फ आकाश सिंह और पूर्व उप सरपंच राजमन कोल के बीच विवाद हो गया. इस दौरान सरपंच प्रत्याशी के छोटे भाई सनी ने पूर्व उप सरपंच राजमन कोल को गोली मार दी, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए नागौद अस्पताल से सतना जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर घायल को रीवा रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.