सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुति नगर में रहने वाला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक वैज्ञानिक करोड़पति निकला था. इसी मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम आरोपी सुशील कुमार मिश्रा के बैंक लाकर खुलवाने पहुंची. टीम ने बैंक से जेवरात जब्त किए हैं जिनकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. अभी तक आरोपी की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. मामले की जांच अभी जारी है जिसमें और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है.
करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला जूनियर साइंटिस्ट, ईओडब्ल्यू की रेड में हुआ खुलासा, कार्रवाई जारी
बैंक के इंजीनियर ने खोला लॉकर: मामले में की जा रही कार्रवाई को लेकर ईओडब्ल्यू (EOW) अधिकारी प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि "विवेचना के दौरान आरोपी सुशील कुमार मिश्रा ने पंजाब नेशनल बैंक सतना में लॉकर की जानकारी दी. जानकारी के बाद ईओडब्ल्यू इकाई रीवा की टीम ने लॉकर खुलवाया. आरोपी ने लॉकर की चाबी नहीं उपलब्ध कराई. जिसके बाद बैंक के कैशियर को बुलाया गया. जिससे डुप्लीकेट चाबी लेकर लॉकर खोला गया जिसमें से 14 लाख रुपये के सोने के और 3 लाख रुपये के चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. जेवरात में हार, सोने के टॉप्स, अंगूठी, चैन, करधन, चांदी का बिस्किट भी बरामद किया गया है".
मुख्तार अंसारी की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
यह है मामला: सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुति नगर निवासी सुशील कुमार मिश्रा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ था. जिसके निवास पर रीवा EOW की 25 सदस्यीय टीम ने 1 मई को छापामार कार्रवाई की थी. शुरुआती जांच में आरोपी के घर से 30 लाख रुपये की नगद, 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात मिले थे. साइंटिस्ट के पास स्मार्ट सिटी से लगे बेलहटा ग्राम स्थित 7 एकड़ का फार्म हाउस, बदखर, घुरडांग, अमौधाकलां के आसपास कई अचल संपत्तियों के दस्तावेज, और 7 वाहन मिले थे. इसमे 4 फोर व्हीलर, 3 मोटरसाइकिल और 1 ट्रैक्टर बरामद किया गया था. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में साइंटिस्ट की भोपाल में भी जमीन के दस्तावेज मिले थे. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस, एलआईसी, बैंक लॉकर की जानकारी प्राप्त हुई थी. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है.