सतना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सतना जिले में आगमन को लेकर भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. जिले में सालों से संचालित हो रहे अवैध क्रेशरों पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. बता दें कि बेला, कोठार, रामपुर बघेलान में लगातार दो दिन की कार्रवाई में करीब 21 क्रेशर सीज किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद जिले भर में क्रेशर संचालकों में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन को छापामरी के दौरान एक के बाद एक क्रेशर अवैध संचालित मिले, जांच दल की दबिश के बाद पता चला कि सभी क्रेशर बगैर खनिज विभाग से भंडारण लायसेंस और प्रदूषण विभाग से बिना एनओसी के संचालित किए जा रहे थे. क्रेशरों में ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटक और ड्रिलिंग उपकरण भी शामिल हैं. सभी क्रेशर के बिजली कनेक्शन भी कटवाएं गए साथ ही ड्रिलिंग मशीनऔर विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है.