सागर। शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की ट्रक के नीचे कुचल जाने के कारण मौत हो गई है. तीनों युवक रायसेन जिले के गैरतगंज के झरिया गांव से अपनी बहन के यहां रिछोड़ा गांव आए थे और अपने एक दोस्त के साथ हाईवे पर घूमने निकले थे. तभी सागर से झांसी की ओर जा रहा पपीते से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में तीनों युवक आ गए. दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पपीते से भरे ट्रक पलटने से तीन युवक आए चपेट में
सागर के कैंट थाना क्षेत्र के रिछोड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बीती रात एक सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई है. पपीते से भरा एक ट्रक सागर से झांसी की ओर जा रहा था, जो नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के नजदीक जा रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवक उसकी चपेट में आ गए. जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर ऑर्गन निकालने का आरोप
ट्रक चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
इस हादसे में दम तोड़ने वाले युवक रायसेन जिले के गैरतगंज के पास के झरिया गांव के रहने वाले हैं. झरिया गांव देवेंद्र सिंह और नरेंद्र लोधी अपनी बहन के यहां रिछोड़ा गांव आए थे, वे अपने साथी प्रदीप लोधी के साथ नेशनल हाईवे पर घूमने गए थे. वहीं से पपीते से भरा ट्रक गुजर रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रदीप लोधी ने शुक्रवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.