सागर। आवचंद गांव में एक व्यक्ति को कोबरा ने डस लिया (sager Abchand village). डसने के बाद सांप घर की ही दीवार में जा छुपा. सांप के काटने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सर्पदंश का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्पमित्र अकील बाबा को भी बुलाया गया.जिसके बाद कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
गांव में पहुंचा कोबरा: गर्मी बढ़ने के कारण खतरनाक सांप बेचैनी में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. आबचंद गांव जंगल के बीच स्थित है.यही वजह है कि कोबरा गांव की तरफ आ गया. सांप ने गांव के खिलान अहिरवार को डस लिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने खिलान को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है.
Shivpuri Snake Rescue: कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप
सावधान रहने की जरूरत: अकील बाबा के मुताबिक गांव में निकला सांप कोबरा प्रजाति का था. वह करीब 6 फीट लंबा था. सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. गर्मी और तेज धूप पड़ने के कारण सांप बिलों से निकलकर ठंडे क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है.