ETV Bharat / city

Sagar Snake Rescue: ग्रामीण को डसने के बाद दीवार में छिपा कोबरा, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू - Sagar Snake Rescue

सागर के आबचंद गांव में कोबरा सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया. डसने के बाद सांप घर की ही दीवार में जा छुपा. (sager Abchand village snake) गांव के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest Department Sagar) की टीम और सर्प मित्र अकील बाबा को दी. इसके बाद कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.

Sagar Snake Rescue
सागर सांप का रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:27 PM IST

सागर। आवचंद गांव में एक व्यक्ति को कोबरा ने डस लिया (sager Abchand village). डसने के बाद सांप घर की ही दीवार में जा छुपा. सांप के काटने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सर्पदंश का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्पमित्र अकील बाबा को भी बुलाया गया.जिसके बाद कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

सागर सांप का रेस्क्यू

गांव में पहुंचा कोबरा: गर्मी बढ़ने के कारण खतरनाक सांप बेचैनी में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. आबचंद गांव जंगल के बीच स्थित है.यही वजह है कि कोबरा गांव की तरफ आ गया. सांप ने गांव के खिलान अहिरवार को डस लिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने खिलान को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है.

RAW

Shivpuri Snake Rescue: कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप

सावधान रहने की जरूरत: अकील बाबा के मुताबिक गांव में निकला सांप कोबरा प्रजाति का था. वह करीब 6 फीट लंबा था. सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. गर्मी और तेज धूप पड़ने के कारण सांप बिलों से निकलकर ठंडे क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

सागर। आवचंद गांव में एक व्यक्ति को कोबरा ने डस लिया (sager Abchand village). डसने के बाद सांप घर की ही दीवार में जा छुपा. सांप के काटने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सर्पदंश का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्पमित्र अकील बाबा को भी बुलाया गया.जिसके बाद कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

सागर सांप का रेस्क्यू

गांव में पहुंचा कोबरा: गर्मी बढ़ने के कारण खतरनाक सांप बेचैनी में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. आबचंद गांव जंगल के बीच स्थित है.यही वजह है कि कोबरा गांव की तरफ आ गया. सांप ने गांव के खिलान अहिरवार को डस लिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने खिलान को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है.

RAW

Shivpuri Snake Rescue: कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप

सावधान रहने की जरूरत: अकील बाबा के मुताबिक गांव में निकला सांप कोबरा प्रजाति का था. वह करीब 6 फीट लंबा था. सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. गर्मी और तेज धूप पड़ने के कारण सांप बिलों से निकलकर ठंडे क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.