ETV Bharat / city

Rail Passenger Raped : टिकट लेने गया पति टीसी ने बनाया पत्नी को हवस का शिकार, प्रकरण दर्ज - Sagar woman rail passenger raped

सागर के कैंट थाना में एक महिला यात्री ने रेलवे के TC के खिलाफ रेप का केस दर्ज (Rape case filed against TC) कराया है. महिला के मुताबिक टीसी ने महिला को अपने क्वार्टर पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

Sagar Railway Station
सागर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:36 PM IST

सागर। गुना से सागर जा रही एक महिला ने रेलवे के टीसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. (woman rail passenger raped) पीड़िता ने कैंट थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. महिला के मुताबिक वह अपने मायके मकरोनिया जा रही थी. महिला का पति गुना में महिला को ट्रेन में बिठाकर टिकट लेने चला गया. इस दौरान ट्रेन चल पड़ी, पति गुना में ही छूट गया. महिला जब सागर स्टेशन (Sagar Railway Station) पर उतरी तो टीसी ने उससे टिकट मांगा. महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो टीसी की हवस जाग गई.

चालान और गिरफ्तारी का दिया डर: कैंंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि पीड़िता का मायका सागर के मकरोनिया में है. महिला और उसका पति शनिवार को गुना से भागलपुर एक्सप्रेस (Bhagalpur Express) से गुना पहुंचे. पत्नी को ट्रेन में बिठाकर पति टिकट लेने चला गया. पति जब तक टिकट लेकर आता. ट्रेन चल पड़ी और वह गुना स्टेशन पर ही छूट गया. महिला रात 8 बजे के आसपास सागर स्टेशन पहुंची. प्लेटफार्म नंबर 1 (platform number one) पर उतरी. जहां तैनात टीसी राजू लाल मीणा ने महिला से टिकट मांगा. महिला ने टीसी को अपनी आपबीती सुनाई. TC ने महिला को चालान और एफआईआर (FIR) की धमकी दी. अपने बड़े अधिकारी से मिलाने के नाम पर रेलवे कालोनी में अपने क्वार्टर ले गया. यहां उसने अपने कमरे में महिला के साथ रेप किया. एक घंटे बाद उसको छोड़ दिया.

IRCTC Tatkal Rail Ticket : तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अपनाएं खास तरीका, आसानी से मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट

जीआरपी को भेजी गई केस डायरी: गुना में छूटा पीड़िता का पति दूसरे दिन जब सागर पहुंचा, तो पीड़ित महिला ने पूरी कहानी बता दी. पति महिला को लेकर केंट थाना पहुंचा और टीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. केंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (Sagar Rape Case) का मामला दर्ज कर लिया है. थाना क्षेत्र जीआरपी होने के कारण केस डायरी जीआरपी (GRP) को भेजी गई है.

सागर। गुना से सागर जा रही एक महिला ने रेलवे के टीसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. (woman rail passenger raped) पीड़िता ने कैंट थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. महिला के मुताबिक वह अपने मायके मकरोनिया जा रही थी. महिला का पति गुना में महिला को ट्रेन में बिठाकर टिकट लेने चला गया. इस दौरान ट्रेन चल पड़ी, पति गुना में ही छूट गया. महिला जब सागर स्टेशन (Sagar Railway Station) पर उतरी तो टीसी ने उससे टिकट मांगा. महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो टीसी की हवस जाग गई.

चालान और गिरफ्तारी का दिया डर: कैंंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि पीड़िता का मायका सागर के मकरोनिया में है. महिला और उसका पति शनिवार को गुना से भागलपुर एक्सप्रेस (Bhagalpur Express) से गुना पहुंचे. पत्नी को ट्रेन में बिठाकर पति टिकट लेने चला गया. पति जब तक टिकट लेकर आता. ट्रेन चल पड़ी और वह गुना स्टेशन पर ही छूट गया. महिला रात 8 बजे के आसपास सागर स्टेशन पहुंची. प्लेटफार्म नंबर 1 (platform number one) पर उतरी. जहां तैनात टीसी राजू लाल मीणा ने महिला से टिकट मांगा. महिला ने टीसी को अपनी आपबीती सुनाई. TC ने महिला को चालान और एफआईआर (FIR) की धमकी दी. अपने बड़े अधिकारी से मिलाने के नाम पर रेलवे कालोनी में अपने क्वार्टर ले गया. यहां उसने अपने कमरे में महिला के साथ रेप किया. एक घंटे बाद उसको छोड़ दिया.

IRCTC Tatkal Rail Ticket : तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अपनाएं खास तरीका, आसानी से मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट

जीआरपी को भेजी गई केस डायरी: गुना में छूटा पीड़िता का पति दूसरे दिन जब सागर पहुंचा, तो पीड़ित महिला ने पूरी कहानी बता दी. पति महिला को लेकर केंट थाना पहुंचा और टीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. केंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (Sagar Rape Case) का मामला दर्ज कर लिया है. थाना क्षेत्र जीआरपी होने के कारण केस डायरी जीआरपी (GRP) को भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.