सागर। जिले में बुधवार दिन भर हुई बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले की सुनार नदी उफान पर है. बीती रात मंत्री गोपाल भार्गव जब राजधानी भोपाल से अपने गृहनगर गढ़ाकोटा लौट रहे थे, तो उन्हें रास्ते में जानकारी मिली कि उनके विधानसभा क्षेत्र रेहली में सुनार नदी में भारी बाढ़ के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया है. तो मंत्री गोपाल भार्गव रात 2 बजे सीधे रहली पहुंचे. जल भराव वाले इलाकों में घुटनों तक पानी के बीच उतरे और हालातों का जायजा लिया.
रेहली की सुनार नदी उफान पर: सागर जिले की रेहली विधानसभा की जीवनदायिनी सुनार नदी बुधवार को हुई लगातार बारिश के चलते उफान पर है. भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव के हालात बन गए हैं. यह मंत्री गोपाल भार्गव का विधानसभा क्षेत्र है. मंत्री गोपाल भार्गव कैबिनेट की बैठक के लिए बुधवार को भोपाल में मौजूद थे. कैबिनेट की बैठक और मंत्रालय में विभागीय बैठक करके करीब 10:30 बजे रात में भोपाल से अपने गृह नगर गढाकोटा के लिए रवाना हुए. रात 1:15 बजे के लगभग जब गढाकोटा के नजदीक पहुंचे.
Betul Flood जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे भाई-बहन, तीन साल की बच्ची सहित बाढ़ में बहे
एसडीएम को दिये जरुरी निर्देश: इसी दौरान रेहली के स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि अति वर्षा के कारण रहली के वार्ड क्रमांक 5,6,8,9 एवं निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. मंत्री गोपाल भार्गव बिना देर किये तुरंत रेहली पहुंचे एवं चारों वार्डों के साथ-साथ जहां पर जल भराव की स्थिति थी, वहां पहुंचकर मौके का जायजा लिया. सुनार नदी में पानी का बहुत तेज बहाव था. जिससे पुराना पुल के ऊपर लगभग 20 फीट पानी बह रहा था. मंत्री भार्गव ने एसडीएम को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
(Sagar Water Logging) (Minister Gopal Bhargava) (Gopal Bhargava get into water)