ETV Bharat / city

Sagar Sub Inspector Suicide: देवरी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - mp police si suicide

जिले के देवरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उपनिरीक्षक आर डी टेकाम देवरी थाना में पिछले करीब 3 साल से पदस्थ थे.अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. आत्महत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. वहीं एक अन्य मामले में सतना जिले के मैहर कटनी मार्ग में सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई.. (sagar sub Inspector suicide) (sagar sub Inspector suicide case) (mp police si suicide) (satna road accident)

sagar sub Inspector suicide case
सागर देवरी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:04 AM IST

सागर/सतना। जिले के देवरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उपनिरीक्षक आर डी टेकाम देवरी थाना में पिछले करीब 3 साल से पदस्थ थे. उपनिरीक्षक ने देवरी स्थित अपने किराए के मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही सागर एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंचे. उनके साथ एएसपी ज्योति ठाकुर भी मौजूद थी. सागर से एफएसएल की टीम ने देवरी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. उपनिरीक्षक अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. उसी मकान में उन्होंने आत्महत्या कर ली है आत्महत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. (sagar sub Inspector suicide)

sagar sub Inspector suicide case
सागर देवरी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या

ये है मामला: देवरी थाना पुलिस के मुताबिक करीब 5 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रामदास टेकाम ने अपने मकान पर खुदकुशी कर ली है. सूचना पर जाकर देखा तो उपनिरीक्षक ने मकान की सीलिंग में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एसपी तरुण नायक ने बताया कि देवरी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक ने अपने मकान पर आत्महत्या कर ली है. एफएसएल टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,अवगत कराए जाएंगे. फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है मामले की जांच देवरी एसडीओपी को सौंपी गई है. (sagar sub Inspector suicide case) (mp police si suicide)

सतना में भीषण सड़क हादसा: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर कटनी मार्ग में होटल साक्षी के पास सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,वही महिला के भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मैंहर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची मैहर पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए शव गृह भिजवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार कटनी की ओर से आने वाले ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक में भाई बहन और भांजा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (satna road accident) (mp news) (road accident on maihar katni road)

सागर/सतना। जिले के देवरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उपनिरीक्षक आर डी टेकाम देवरी थाना में पिछले करीब 3 साल से पदस्थ थे. उपनिरीक्षक ने देवरी स्थित अपने किराए के मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही सागर एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंचे. उनके साथ एएसपी ज्योति ठाकुर भी मौजूद थी. सागर से एफएसएल की टीम ने देवरी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. उपनिरीक्षक अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. उसी मकान में उन्होंने आत्महत्या कर ली है आत्महत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. (sagar sub Inspector suicide)

sagar sub Inspector suicide case
सागर देवरी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या

ये है मामला: देवरी थाना पुलिस के मुताबिक करीब 5 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रामदास टेकाम ने अपने मकान पर खुदकुशी कर ली है. सूचना पर जाकर देखा तो उपनिरीक्षक ने मकान की सीलिंग में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एसपी तरुण नायक ने बताया कि देवरी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक ने अपने मकान पर आत्महत्या कर ली है. एफएसएल टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,अवगत कराए जाएंगे. फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है मामले की जांच देवरी एसडीओपी को सौंपी गई है. (sagar sub Inspector suicide case) (mp police si suicide)

सतना में भीषण सड़क हादसा: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर कटनी मार्ग में होटल साक्षी के पास सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक मां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,वही महिला के भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मैंहर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची मैहर पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए शव गृह भिजवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार कटनी की ओर से आने वाले ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक में भाई बहन और भांजा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (satna road accident) (mp news) (road accident on maihar katni road)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.