ETV Bharat / city

सागर स्मार्ट सिटी के नाम एक और उपलब्धि: ओपन डेटा वीक में टॉप 10 में जगह, सूरत कान्फ्रेंस में शामिल होने का मिलेगा मौका - सागर लेटेस्ट न्यूज

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ओपन डाटा वीक में बेस्ट परफॉर्मेंस सिटीज में चुना गया. देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे, जिसमें सागर को टॉप 10 सिटीज में जगह मिली है. अब 18-19 अप्रैल को सूरत में आयोजित होने वाली 'स्मार्ट सिटीज स्मार्ट अर्बनाइजेशन' कान्फ्रेंस में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Achievement of Sagar Smart City
सागर स्मार्ट सिटी की उपलब्धि
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:12 AM IST

सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ओपन डाटा वीक में बेस्ट परफॉर्मेंस सिटीज में चुना गया. देश की 62 स्मार्ट सिटी में से सागर को टॉप 10 सिटीज में जगह मिली है. इस उपलब्धि पर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) सहित जिला के आला अधिकारियों ने बधाई दी है. ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे. सागर स्मार्ट सिटी ने इसमें बाजी मारी है.

Smart Cities Smart Urbanization surat
सागर स्मार्ट सिटी को सूरत कान्फ्रेंस में शामिल होने का मिलेगा मौका

ओपन डेटा वीक में शानदार प्रदर्शन: जनवरी में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए ओपन डेटा वीक में सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट परफार्मिंग सिटी चुना गया है. जिसके बाद अब 18-19 अप्रैल को सूरत में आयोजित होने वाली स्मार्ट सिटीज स्मार्ट अर्बनाइजेशन कान्फ्रेंस में शामिल होने का मौका मिलेगा. आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है. ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढ़ता है. कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सकी है.

लाखा बंजारा झील में अतिक्रमण पर सरकार को एनजीटी की फटकार, पूछा- अब तक झील को वेटलैंड घोषित क्यों नहीं किया गया?

कोरोना काल में मिली मदद: नगर निगम कमिश्नर सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार ने बताया कि, हम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,कचरा गाड़ी प्रबंधन,कोविड आदि का डेटा ओपन रखते हैं. कोई भी व्यक्ति इस डेटा का अध्ययन कर नए इनोवेशन कर सकता है. स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि कोविड का डेटा यदि ओपन नहीं होता, तो इस पर काबू पाने के लिए जो उपाय इतने कम समय में किए गए, वे नहीं हो पाते.

(Achievement of Sagar Smart City) (Smart City in top 10 of Open Data)

सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ओपन डाटा वीक में बेस्ट परफॉर्मेंस सिटीज में चुना गया. देश की 62 स्मार्ट सिटी में से सागर को टॉप 10 सिटीज में जगह मिली है. इस उपलब्धि पर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) सहित जिला के आला अधिकारियों ने बधाई दी है. ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे. सागर स्मार्ट सिटी ने इसमें बाजी मारी है.

Smart Cities Smart Urbanization surat
सागर स्मार्ट सिटी को सूरत कान्फ्रेंस में शामिल होने का मिलेगा मौका

ओपन डेटा वीक में शानदार प्रदर्शन: जनवरी में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए ओपन डेटा वीक में सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट परफार्मिंग सिटी चुना गया है. जिसके बाद अब 18-19 अप्रैल को सूरत में आयोजित होने वाली स्मार्ट सिटीज स्मार्ट अर्बनाइजेशन कान्फ्रेंस में शामिल होने का मौका मिलेगा. आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है. ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढ़ता है. कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सकी है.

लाखा बंजारा झील में अतिक्रमण पर सरकार को एनजीटी की फटकार, पूछा- अब तक झील को वेटलैंड घोषित क्यों नहीं किया गया?

कोरोना काल में मिली मदद: नगर निगम कमिश्नर सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार ने बताया कि, हम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,कचरा गाड़ी प्रबंधन,कोविड आदि का डेटा ओपन रखते हैं. कोई भी व्यक्ति इस डेटा का अध्ययन कर नए इनोवेशन कर सकता है. स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि कोविड का डेटा यदि ओपन नहीं होता, तो इस पर काबू पाने के लिए जो उपाय इतने कम समय में किए गए, वे नहीं हो पाते.

(Achievement of Sagar Smart City) (Smart City in top 10 of Open Data)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.